Thursday, March 28
Shadow

Team India की जीत में कप्तान Ajinkya Rahane ने रच दिया अनोखा रिकॉर्ड

Ajinkya Rahane holds the record for having the highest win percentage in test as an Indian Captain (min. 5 matches). Rahane is one of the only 4 Test captains of India to not lose a single match. Indian Captain Ajinkya Rahane can be regarded as among the most successful test captains of India.

Ajinkya Rahane has the highest win percentage in test as an Indian Captain (min. 5 matches)
Ajinkya Rahane has the highest win percentage in test for India (min. 5 matches)

The Ganga Times, Cricket News: भारत की क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) ने ऑस्ट्रेलिया को उसी की मांद में पटखनी देकर ये बता दिया है कि असली शेर कौन है। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border-Gavaskar Trophy 2020-21) के पहले मैच में महज 36 रनों पर ऑल-आउट (India 36 all-out) होने वाली भारतीय टीम ने जबरदस्त वापसी कर सीरीज को अपने नाम कर लिया। एडिलेड कि हार को भुलाकर रहाणे एन्ड कंपनी ने मेलबर्न और ब्रिस्बेन में ऑस्ट्रेलियाई टीम (Australia Cricket Team) को हरा बाजी पलट दी।

सबसे ज्यादा जीत प्रतिशत वाले कप्तान (Captain Ajinkya Rahane holds the record for highest win percentage in test as captain for India)

इसी बीच कप्तान अजिंक्या रहाणे ने एक अद्भुत रिकॉर्ड अपने नाम किया है। ब्रिस्बेन की फतह के बाद अजिंक्या रहाणे के नाम भारत की तरफ से सबसे अधिक जीत प्रतिशत वाले कप्तान (highest win percentage for Indian captain) के रूप में शुमार हो चुका है। कम से कम 5 मैचों में कप्तानी करने वाले खिलाडियों में उनका नाम सबसे ऊपर है। रहाणे ने अब तक 5 मैचों में भारत का नेतृत्व किया है जिनमें उन्होंने 4 में जीत दर्ज की है। जबकि 1 मैच ड्रा रहा है। इसके पहले उन्होंने 2017 में ऑस्ट्रेलिया को धर्मशाला (2017 Dharamshala Test vs Australia) में और 2018 में अफगानिस्तान को बेंगलुरु (India vs Afghanistan cricket test series) में हराया था।

Ajinkya Rahane is also one of the finest batsmen in the current Indian setup. (AP Photo)
Ajinkya Rahane is also one of the finest batsmen in the current Indian setup. (AP Photo)

कप्तान के रूप में अपराजेय हैं रहाणे (Ajinkya Rahane has not lost a test match as India’s captain)

अजिंक्या रहाणे (Indian Captain Ajinkya Rahane) ने अभी तक अपनी कप्तानी में एक भी मैच नहीं गंवाया है। वो ऐसा करने वाले भारत के चुनिंदा कप्तानों में से एक हैं। भारत में अब तक मात्र 4 कप्तान ही ऐसे हुए हैं जो अपनी कप्तानी में एक भी मैच नहीं हारे हो। इससे पहले हेमू अधिकारी (Hemu Adhikari), रवि शास्त्री (Ravi Shastri), और कृष्णम्माचारी श्रीकांत (Krishnamachari Srikkanth) भी ऐसा कारनामा कर चुके हैं। हेमू अधिकारी और रवि शास्त्री ने 1-1 मैचों में भारत का नेतृत्व किया है, जबकि श्रीकांत 4 टेस्ट मैचों में भारत के कप्तान रह चुके हैं। शास्त्री की कप्तानी में खेली गई एकमात्र टेस्ट में भारत को विजय मिली थी जबकि हेमू और श्रीकांत के मैच ड्रा रहे थे।

अगर आपके पास भी कोई कहानियां या ब्लॉग है तो हमें भेज सकते हैं। हम उसे ‘गंगा टाइम्स’ पर प्रकाशित करेंगे।

Keep visiting The Ganga Times for Bihar News, India News, and World News. Follow us on FacebookTwitter, and Instagram for regular updates.

%d bloggers like this: