Thursday, March 28
Shadow

दो बार विश्वकप विजेता; लेकिन स्टेडियम नेता जी के नाम पर: Narendra Modi Stadium

Narendra Modi Stadium: India is a two-time world champion in Cricket and there is not a single stadium named after cricketers. Every other stadium is named after some politicians, from Indira Gandhi to Narendra Modi. In fact, the biggest sports award is named after Rajiv Gandhi.

Narendra Modi Stadium IN Ahmedabad. Stadiums names after politicians.
Courtesy: ThePrint

The Ganga Times, Narendra Modi Stadium: क्या विडम्बना है इस देश की। नेता बिजनेस कर रहा है, प्रधानमंत्री के नाम से स्टेडियम बन रहा है, बिजनेसमैन सरकार चला रहा है, खिलाड़ी नेतागिरी कर रहा है, विदेशी अभिनेता देशभक्ति का चुना लगा रहा है, और बेरोजगार युवा थाली-ताली पीट रहा है।

हम हर साल ये ढिंढोरा पीटते है कि हमारे देश के खिलाडियों ने यहाँ झंडे गाड़ दिए, वो फतह कर लिया, फलाने देश में अपना नाम रोशन कर दिया। लेकिन जब बात उनको सम्मान देने कि आती है तो हमारे नेता आगे आकर उनका मटियामेट कर देते हैं। देश के 50 सबसे बड़े स्टेडियम में मुझे सिर्फ दो ऐसे नाम मिले जो किसी खिलाडी के नाम पर रखे गए हो – सिक्किम का बाइचुंग भूटिया स्टेडियम और दिल्ली का मेजर ध्यानचंद स्टेडियम। बाकी जगहों को देख कर तो ऐसा लगता है मानो हमारे यहाँ खिलाडियों का अकाल पड़ चुका है। आपको सिर्फ और सिर्फ नेताओं के नाम दिखेंगे।

देश का सबसे बड़ा स्टेडियम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम पर रखा गया है।
देश का सबसे बड़ा खेल अवार्ड राजीव गाँधी के नाम पर है।
राजधानी दिल्ली का क्रिकेट स्टेडियम अरुण जेटली के नाम पर।
हैदराबाद का क्रिकेट स्टेडियम राजीव गाँधी के नाम पर।
कोच्चि का फुटबॉल स्टेडियम जवाहरलाल नेहरू के नाम पर।

ऐसे नामों की लम्बी फेहरिस्त है मेरे पास।

भारत के सबसे महान क्रिकेटरों जैसे कपिल देव, सुनील गावस्कर, सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली, मिताली राज, बिशन सिंह बेदी, आदि का नाम का स्टेडियम अभी तक नहीं है। हॉकी में भी मेजर ध्यानचंद के अलावा कई दिग्गजों ने भारत का नाम रोशन किया है – बलबीर सिंह, धनराज पिल्लई, लेस्ली क्लॉडियस, मोहम्मद शाहिद, रूप सिंह, और न जाने कितने नाम। इनका भी नाम पुरानी किताब के किसी पन्नों में खोया हुआ है।
तय आपको करना है की क्या आप देश में अमर होते हुए सिर्फ नेताओं को देखना चाहते हैं या हर क्षेत्र से आये हीरोज को।

अगर आपके पास भी कोई कहानियां या ब्लॉग है तो हमें भेज सकते हैं। हम उसे ‘गंगा टाइम्स’ पर प्रकाशित करेंगे।

Keep visiting The Ganga Times for Bihar Crime News, India News, and World News. Follow us on FacebookTwitter, and Instagram for regular updates.

%d bloggers like this: