On Rahul Dravid’s birthday, we look at some of the slowest innings in Test cricket. Since he was known as the wall of Indian batting lineup and have played some of the slowest innings in Test matches, it is worth knowing which player holds the record for playing the slowest innings in Test cricket.
भारतीय मध्यक्रम के बल्लेबाज हनुमा विहारी (Hanuma Vihari) ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बल्लेबाजी करते हुए शानदार धैर्य का परिचय दिया। उनके और रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) के बीच हुई साझेदारी ने भारत को तीसरा टेस्ट ड्रा करने में मदद की। विहारी 161 गेंदों में मात्र 23 रन और अश्विन 128 गेंदों में 39 रन बनाकर नाबाद रहे। इन दोनों ने अपनी पारी के माध्यम से राहुल द्रविड़ को जन्मदिन (Happy Birthday Rahul Dravid) के बेहतरीन तोहफा दिया है। आइये जानते हैं टेस्ट क्रिकेट के इतिहास की सबसे धीमी पारियों (Slowest Innings in Test Cricket) के बारे में।
1. ज्योफ एलॉट (न्यूज़ीलैंड) Geoff Allott (New Zealand)

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेलते हुए 101 गेंदों में 0 रन बनाकर आउट हुए। ये टेस्ट किकेट में खेली गई अब तक की सबसे घीमी पारी है। Geoff Allott holds the record for playing the slowest innings in Test Cricket- 0 runs in 101 balls.
2. मंसूर अली ख़ान पटौदी (भारत) Nawab Mansur Ali Khan Pataudi (India)

पूर्व भारतीय कप्तान मंसूर पटौदी ने इंग्लैंड के खिलाफ बम्बई में 102 गेंदों में 5 रन बनाकर आउट हुए।
3. स्टुअर्ट ब्रॉड (इंग्लैंड) Stuart Broad (England)

इंग्लैंड के स्टुअर्ट ब्रॉड ने 2012-13 में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ खेलते हुए 137 गेंदों में मात्र 6 रन बनाये।
4. डेमियन मार्टिन (ऑस्ट्रेलिया) Damien Martyn (Australia)

रिकी पोंटिंग के जमाने में ऑस्ट्रेलिया के मध्यक्रम की जान कहे जाने वाले डेमियन मार्टिन ने दक्षिण अफ्रीका के विरुद्ध 1993-94 में 106 गेंदों में सिर्फ 6 रन बनाकर आउट हुए थे।
5. ज्योफ मिलर (इंग्लैंड) Geoff Miller (England)

इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर ज्योफ मिलर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 123 गेंदों में 7 रन बनाये थे।
6. राजेश चौहान (भारत) Rajesh Chauhan (India)

अहमदाबाद में श्रीलंका के खिलाफ कहते हुए राजेश चौहान ने 132 गेंदों में 9 रनों की पारी खेली थी।
7. गॉडफ्रे इवान्स (इंग्लैंड) Godfrey Evans (England)

एडिलेड में ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की घूमती गेंदों का सामना करते हुए गॉडफ्रे इवान्स ने 133 गेंदों में 10 रन बनाकर नॉट-आउट रहे।
8. राहुल द्रविड़ (भारत) Rahul Dravid (India)

करीब एक दशक तक भारतीय मध्यक्रम की रीढ़ रहे टीम के दिवार राहुल द्रविड़ ने 2007 में इंग्लैंड के खिलाफ 140 गेंदों में 12 रन बनाये।
9. डैनी मॉरिसन (न्यूज़ीलैंड) Danny Morrison (New Zealand)

1996-97 के इंग्लैंड सीरीज में डैनी मॉरिसन 165 गेंदों में 14 रन बनाकर नाबाद रहे थे।
10. रस्सी वैन डेर डूसन (दक्षिण अफ्रीका) Rassie van der Dussen (South Africa)

साल 2019-20 में दक्षिण अफ्रीका के रस्सी वैन डेर डूसन इंग्लैंड के खिलाफ केपटाउन में खेलते हुए 195 गेंदों में 17 रन की पारी खेली थी।
# अगर आपके पास भी कोई कहानियां या ब्लॉग है तो हमें भेज सकते हैं। हम उसे ‘गंगा टाइम्स’ पर प्रकाशित करेंगे।
Keep visiting The Ganga Times for Bihar News, India News, and World News. Follow us on Facebook, Twitter, and Instagram for regular updates.