Sunday, December 22
Shadow

Author: अनस अख़्तर

कैराना में जमीन हड़पने की आशंका के बीच किसान ने निगला जहर, हालत गंभीर

कैराना में जमीन हड़पने की आशंका के बीच किसान ने निगला जहर, हालत गंभीर

Uttar Pradesh
कैराना: किसान ने पोल्ट्री फार्म मालिको पर फार्म में साझेदारी कराने की एवज में 10 बीघा जमीन का बैनामा कराने के आरोप लगाए। जिसके बाद किसान ने जमीन हड़पने की आशंका में घर में रखी कीटनाशक दवाई का सेवन कर लिया। जिसके बाद किसान की हालत बिगड़ गई। परिजन किसान को अस्पताल में लेकर पहुंचे। जहां पर किसान की हालत चिंताजनक बनी हुई हैं। ईदगाह स्थित मोहल्ला खेलकला निवासी पांच सगे किसान भाइयों शाहनवाज, अकबर, सलीम, मुरसलीन व मुस्तफा की रामडा रोड पर खेती की 25 बीघा जमीन मौजूद हैं। बताया गया कि रोजी पोल्ट्री फार्म से लगती हुई किसान मुस्तफा, मुरसलीन व शाहनवाज की 15 बीघा भूमि मौजूद हैं। किसान मुस्तफा ने बताया कि करीब एक साल पहले उसने व उसके भाई मुरसलीन ने अपनी 10 बीघा जमीन रोजी पोल्ट्री फार्म के मालिकों को 20 प्रतिशत पोल्ट्री फार्म में साझेदारी करने की एवज में नाम कर दी थी। आरोप हैं कि अब पोल्ट्री फार्...