कौन हैं रंजीत शर्मा ? जिन्हें जन सुराज ने जाले से बनाया उम्मीदवार
Who is Ranjit Sharma, who was nominated by Jan Suraj from Jale?
दरभंगा जिले के जाले विधानसभा क्षेत्र में अपने चुनावी प्रचार प्रसार को लेकर यूथ आईकॉन रंजीत शर्मा चर्चा का केंद्र बने हुए थे. वहीं बिहार विधानसभा की हॉट सीट माने जाने वाली जाले में इस बार जन सुराज ने युवा नेता रंजीत शर्मा को अपना उम्मीदवार घोषित किया है. जाले में बीजेपी के विधायक एवं राज्य सरकार में मंत्री जीवेश कुमार की राह आसान नहीं होने वाली है.जन सुराज पार्टी के युवा प्रदेश सचिव एवं जाले विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी रंजीत शर्मा बिहार से दूर दक्षिण के राज्यों में अपना व्यापार स्थापित कर अपनी कर्मठता एवं कौशल का लोहा मनवा चुके हैं. विगत 3 वर्ष पहले शुरू हुए जन सुराज अभियान में शामिल होकर रंजीत शर्मा बिहार बदलाव के लिए जाले विधानसभा क्षेत्र में जन-जन तक जा रहे हैं.
कौन हैं रंजीत शर्मा ?
दरभंगा जिले के जाले...







