Sunday, December 22
Shadow

आखिर क्यों कम जनसंख्या होने के बावजूद तमिलनाडु को मिलेगी बिहार से ज्यादा Covid-19 वैक्सीन?

Covid-19 vaccine in India due to take its official entry in a few days. Uttar Pradesh to get the highest number of doses. Tamil Nadu with less population will get more Covid-19 vaccines than Bihar, Madhya Pradesh, and Rajasthan.

Courtesy: NJB/Getty Images

The Ganga Times, Gaya: इंग्लैंड में कोरोनावायरस की वैक्सीन का इस्तेमाल शुरू होने के बात अब भारत (Covid-19 vaccine in India) में भी लोगों को इसके इस्तेमाल की मंजूरी मिलने का इंतजार है। सरकार और देश की वैक्सीन कम्पनियाँ बड़े पैमाने पर लोगों के टीकाकरण की तैयारी कर रही है। कोरोना की टीका को लेकर केंद्र की मोदी सरकार ने हाल में ही राज्यों के लिए परामर्श सूचना जारी की है। इसमें टीका लगाते समय की प्राथमिकताओं के साथ साथ किस राज्य की कितनी वैक्सीन डोजें मिलेगी यह भी बताई गई है।

Covid-19 vaccine in India will be distributed 100 per session: announces MOS Health

सरकार द्वारा कोरोनावायरस का टीका लगाने के लिए स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को तवज्जो दी गई है। इसके बाद 50 साल से अधिक उम्र के लोगों को टीका लगाया जाएगा। जिन राज्यों में 50 से अधिक उम्र के मधुमेह और हाई ब्लड प्रेशर वाले मरीज हैं, उन्हें कोरोना वैक्सीन के अधिक डोज मिलने की संभावना है। इस हिसाब से तमिलनाडु की जनसंख्या (Population of Tamil Nadu) कम होने के बावजूद उसे बिहार से अधिक वैक्सीन मिलेगी। मध्य प्रदेश और राजस्थान (Madhya Pradesh and Rajasthan) जैसे राज्य भी तमिलनाडु से अधिक आबादी वाले हैं लेकिन उन्हें भी कम वैक्सीन मिल सकती है।

जनसंख्या की बात करें तो तमिलनाडु में करीब 7.6 करोड़ लोग रहते हैं जबकि बिहार की आबादी 12.3 करोड़ है। (Population of Bihar is 12.3 crore) चुकी बिहार की सिर्फ 1.8 करोड़ आबादी 50 वर्ष से ऊपर है और तमिलनाडु की 2 करोड़, शुरुआती दौर में दक्षिण भारतीय राज्य को अधिक वैक्सीन आने की संभावना है।

उत्तर प्रदेश को सबसे अधिक वैक्सीन (Uttar Pradesh will get the highest number of Covid-19 vaccines)
देश की सबसे बड़ी जनसंख्या वाले राज्य उत्तर प्रदेश के 15% लोग 50 साल से अधिक उम्र के हैं, जोकि संख्या में 3 करोड़ होता है। इस कारन से यूपी के खाते में सबसे अधिक वैक्सीन जाएगी। दक्षिण भारत के एक और राज्य केरल की जनसंख्या (Population of Kerala) की 25 प्रतिशत से अधिक आबादी डायबिटीज से ग्रसित होने के कारण इस राज्य की आवश्यकता अधिक होने वाली है।

Keep visiting The Ganga Times for such Covid-19 Updates, Bihar News, India News, and World News. Follow us on FacebookTwitter, and Instagram for regular updates.

2 Comments

  • I definitely wanted to write a quick message to thank you for all of the pleasant recommendations you are sharing here. My time consuming internet research has finally been rewarded with good quality points to talk about with my visitors. I would state that that most of us visitors actually are unquestionably endowed to live in a magnificent network with very many marvellous individuals with valuable secrets. I feel really lucky to have seen the site and look forward to plenty of more excellent minutes reading here. Thanks a lot once more for a lot of things.

Comments are closed.

%d bloggers like this: