Jehanabad News: रामनवमी 2025 के पावन अवसर पर जहानाबाद के इक्किल गांव में श्रीराम कथा और श्रीमद्भागवत सप्ताह महायज्ञ का भव्य आयोजन किया जा रहा है, जहां श्रद्धालु भक्तिभाव से धार्मिक कार्यक्रमों में भाग ले सकेंगे।

रामनवमी के पावन अवसर पर जहानाबाद जिले के मखदुमपुर प्रखंड स्थित ग्राम इक्किल के ठाकुरबाड़ी प्रांगण में एक भव्य धार्मिक आयोजन का शुभारंभ किया जा रहा है। यह आयोजन श्रद्धालुओं के लिए आध्यात्मिक आनंद और धर्म मार्ग पर चलने का एक सुनहरा अवसर प्रदान करेगा। इस पवित्र आयोजन में श्रीराम कथा, श्रीमद्भागवत कथा, लक्ष्मी नारायण महायज्ञ और दिव्य रामलीला का विशेष रूप से आयोजन किया जाएगा। इस धार्मिक अनुष्ठान में भाग लेने के लिए श्रद्धालुओं को सपरिवार आमंत्रित किया गया है।
आयोजन की प्रमुख तिथियां एवं विवरण
1. श्रीराम कथा (30 मार्च 2025 – 5 अप्रैल 2025)
- प्रातः काल – श्रीरामचरितमानस नवाह पाठ
- रात्रि 07:00 बजे से 10:00 बजे तक – श्रीराम कथा (कथा व्यास: पूज्या निशु भारद्वाज ‘गोपी जी’)
2. श्रीमद्भागवत कथा एवं लक्ष्मी नारायण महायज्ञ (6 अप्रैल 2025 – 12 अप्रैल 2025)
- रात्रि 07:00 बजे से 09:00 बजे तक – श्रीमद्भागवत कथा (कथा व्यास: श्रीरामप्रपन्नाचार्य जी महाराज)
- रात्रि 09:00 बजे से – वृंदावन के प्रसिद्ध कलाकारों द्वारा भव्य रामलीला मंचन
विशेष धार्मिक अनुष्ठान
- 6 अप्रैल 2025 (रविवार) – जलाहरण एवं कलश शोभा यात्रा, नवाह पाठ पूर्णाहुति एवं श्रीराम जन्मोत्सव।
- 7 अप्रैल 2025 (सोमवार) – महायज्ञ के लिए अग्नि स्थापना।
- 12 अप्रैल 2025 (शनिवार) – महायज्ञ पूर्णाहुति एवं भंडारा।
रामलीला का विशेष आकर्षण
भक्तों को वृंदावन के प्रसिद्ध कलाकारों द्वारा मंचित रामलीला देखने का सुनहरा अवसर मिलेगा। यह भव्य नाट्य मंचन रामायण के दिव्य प्रसंगों को जीवंत कर देगा, जिससे श्रद्धालुओं को आध्यात्मिक आनंद एवं भक्ति का विशेष अनुभव प्राप्त होगा।
आध्यात्मिक महत्व एवं लाभ
यह आयोजन केवल धार्मिक अनुष्ठान तक सीमित नहीं है, बल्कि यह आत्मिक उन्नति, भक्ति एवं ज्ञानवर्धन का एक दिव्य अवसर भी है। श्रीराम कथा और श्रीमद्भागवत कथा न केवल हमारे मन को शुद्ध करती हैं, बल्कि हमें धर्म, कर्तव्य, प्रेम और भक्ति का गूढ़ संदेश भी प्रदान करती हैं। इस आयोजन से श्रद्धालु प्रभु श्रीराम एवं भगवान विष्णु की कृपा प्राप्त करेंगे और अपने जीवन में आध्यात्मिक शांति का अनुभव करेंगे
श्री श्री 1008 स्वामी रामप्रपन्नाचार्य जी महाराज के आशीर्वाद से आयोजित इस पावन अवसर पर आप सभी भक्तजन सपरिवार आमंत्रित हैं। आइए, इस शुभ आयोजन का हिस्सा बनें और आध्यात्मिक आनंद की अनुभूति करें।
निवेदक:
ठाकुरबाड़ी पूजा समिति एवं समस्त ग्रामवासी, इक्किल, जहानाबाद
श्रीरामचरितमानस एवं श्रीमद्भागवत कथा के दिव्य प्रवचनों से अपने जीवन को धन्य बनाएं!
Keep visiting The Ganga Times for such beautiful articles. Follow us on Google News, Facebook, Twitter, Instagram, and Koo for regular updates.