Salman Khan Radhe Trailer Review: Radhe trailer shows there is nothing called common sense in Salman Khan’s films. There is no place for logic in Sallu Bhai movies. Randeep Hooda looks good, Disha Patani’s hot scenes might attract you but Prabhu Deva’s direction sucks. Stay tuned for my Radhe Movie Review on Eid 2021.
The Ganga Times, Radhe Trailer Review: मुंबई शहर में ड्रग्स के नशे के कारण हर रोज युवाओं की मौत हो रही है। और बाकि दुनिया में सलमान खान की ओवर एक्टिंग देखकर (Salman Khan overacting)। भाई इतनी घीसी-पीटी कहानी कौन लिखता है? कहाँ से आते हैं ये लोग? इतने सेंसिबल टॉपिक का मजाक बनाते शर्म नहीं आई तुम्हें। भाई प्रभुदेवा, तू डांस ही कर, मूवी डायरेक्शन तुम्हारे बस की चीज नहीं। विजय मौर्या भाई, आप स्क्रीन्प्ले रहने दो, ऐक्टिंग पर ध्यान दो।
अब आ जाओ डायलॉग्स की बात करें जिसके लिए सल्लू मियां (Sallu Miyan) विख्यात हैं। सलमान खान की फिल्म हो और उसमे सेंसलेस डायलॉग्स न हो ये तो पॉसिबल ही नहीं। जैसे अब इस डायलॉग को ही देख लो: “अभी तो बस तीन इंच घुसाया है, अगर अब कोई आगे बढ़ा तो उसके ब्लाडर की जगह फेफड़ा होगा और लिवर की जगह किडनी।”
भाई मैं तो डर ही गया यार!
Radhe Trailer Review: Sensless dialogues in Salman Khan’s film
अब एक और दूसरा देख लो। फिल्म की हीरोइन दिशा पाटनी (Disha Patani in Radhe), जो आपको फिल्म में शायद ही कहीं दिखेंगी, जब अपना नाम बताती है – दिया। तो सल्लू भाई (Sallu Bhai) बोलते हैं की जब भी मेरी कोई बहन होगी न तो मैं उसका नाम नादिया रखूँगा, नादिया। हें। दिया नादिया दिया नादिया
कोई सेन्स है इस बात का? ओह, सॉरी मै तो भूल ही गया था की मैं सलमान खान की मूवी की बात कर रहा हूँ।
और सुनना है क्या? तो सुनो। “पुलिस की नौकरी है, गिरफ्तार तो करना ही पड़ेगा।” अच्छा ये भी डायलॉग है क्या? खैर छोड़ो, सलमान से और उम्मीद भी क्या कर सकते हैं।
“एक बार जो मैंने कमिटमेंट कर दी उसके बाद तो मैं अपने आप की भी नहीं सुनता।” सुना सुना सा लग रहा होगा ना? क्या करियेगा, सलमान भाई को इतनी भी समझ नहीं की ट्रेलर में फिल्म के सबसे बेस्ट डायलॉग्स डालते हैं, पुराने वाले नहीं। शायद ये फिल्म ‘डायलॉग क्राइसिस’ की बीमारी से जूझ रहा है।
पता नहीं भाई के पास पैसों की कमी है या सेन्स की, एक बढ़िया लिरिसिस्ट नहीं मिला। अल्लू अर्जुन के ‘सीटी मार’ को अपने फिल्म का प्रीमियर सांग बनाये बैठे हैं।
Randeep Hooda is the only go
इस फिल्म के ट्रेलर में जब इतने घटिया डायलॉग्स हैं तो पूरी फिल्म कितनी बोरिंग होगी। ईद के दिन लोगों को बिरयानी मिले न मिले थिएटर्स में उनका कीमा बनना तय है। क्योकि राधे जाने के लिए नहीं आपको डिप्रेशन में भेजने के लिए आया है।
अब आपलोगों को लग रहा होगा क्या कुछ फिल्म में ऐसा भी है जो हम देख सकते हैं। हाँ है, बिलकुल है। रणदीप हुड्डा (Randeep Hooda) की आवाज, उनका नया विलेन लुक, उनके एक्शन सीन्स। वैसे एक्शन करते तो सलमान भी ठीक लगते हैं। और अगर आप लकी हुए तो फिल्म में आपको दिशा पाटनी के कुछ हॉट सीन्स देखने को मिल जायेंगे, जिसके लिए ही शायद उनको फिल्म में लिया गया है। वैसे इस फ़िल्म में जैकी श्रॉफ भी हैं क्यूँकि दिशा पाटनी के साथ एक श्रॉफ़ का तो होना बनता है ना। खैर आप देखें या ना देखें, सलमान भाई के भक्त तो देखेंगे ही देखेंगे। वैसे, भाई पहली बार स्क्रीन पे किस करते नजर आये हैं।
If you liked my Radhe Trailer Review, don’t forget to share this blog to your friends and family. We will come up with Radhe Movie Review when it will release on Eid 2021.
Keep visiting The Ganga Times for Bihar News, India News, and World News. Follow us on Facebook, Twitter, and Instagram for regular updates.