Sunday, December 22
Shadow

Sardar Patel Jayanti: देश मना रहा है लौहपुरुष वल्लभभाई का 145 वां जन्मदिन

Image Courtesy: The Hindu

आज, 31 अक्टूबर को सम्पूर्ण भारतवर्ष में लौह-पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल (Iron man of India – Sardar Vallabhbhai Patel) की जयंती धूमधाम से मनाई जा रही है। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra) ने गुजरात के केवडिया में देश को संबोधित किया।पूरे हिन्दुस्तान को एकता के सूत्र में पिरोने वाले वल्लभ भाई पटेल हमारे देश के प्रथम उप-प्रधानमंत्री एवं गृह मंत्री भी थे। राष्ट्रीय एकता के सुत्रधार रहने के कारण ही उनकी जयंती को देश राष्ट्रीय एकता दिवस (National Unity Day) के तौर पर मनाता है। 

बता दें की आज के ही दिन 2018 में पीएम मोदी (PM Modi) ने गुजरात के नर्मदा जिले में ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ का अनावरण किया था। Statue of Unity भारत की ही नहीं बल्कि विश्व की सबसे ऊँची प्रतिमा है। सरदार पटेल भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन के नायक रहे हैं जिन्होंने महात्मा गांधी के नेतृत्व में देश की आज़ादी सुनिश्चित करने में अतुलनीय योगदान दिया था। आज़ादी के बाद उन्होंने भारतीय गणराज्य को सुदृढ़ करने हेतु 562 रियासतों को एकजुट किया था।

%d bloggers like this: