Kolkata Knight Riders owner Shah Rukh Khan and Juhi Chawla invest in USA’s Major Cricket League. King Khan names his team Los Angeles Knight Riders.
The Ganga Times, Gaya: शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) भारत ही नहीं बल्कि दुनिया के सबसे लोकप्रिय अभिनेताओं में से एक हैं। हिंदुस्तान में तो उनकी एक तस्वीर या एक ख़बर महज सामने आने से ट्विटर, फेसबुक और इंस्टाग्राम पर वो ट्रेंड हो जाते हैं। बॉलिवुड के बादशाह (Bollywood Badshah) होने के साथ साथ वो क्रिकेट की दुनिया में भी अपना नाम बना चुके हैं। भारत में इंडियन प्रीमियम लीग (IPL) के कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders – KKR) के मालिक शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) अब अमेरिकी क्रिकेट (American Cricket) में भी कदम रखने जा रहे हैं।
बता दें की SRK वेस्ट इंडीज की कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL) की चैम्पियन टीम त्रिनबागो नाइट राइडर्स (TKR) का भी मालिकाना हक़ अपने पास रखते हैं। अब ख़बर है कि नाइट राइडर्स ग्रुप ने अमेरिका की मेजर लीग क्रिकेट (MLC) में लॉस एंजिलिस (Los Angeles Knight Riders) की फ्रेंचाइजी खरीद ली है जिसका नाम उन्होंने लॉस एंजिलिस नाइट राइडर्स रखा है। अमेरिका में क्रिकेट (USA Cricket) को बढ़ावा देने के लिए आईपीएल की तर्ज पर एक फ्रेंचाइजी बेस्ड टी-20 लीग शुरू होने वाली है। उम्मीद की जा रही है कि यह टूर्नामेंट 2022 में शुरू हो जाएगा।
इस लीग को लॉन्च करने की तैयारी अमेरिका में जोरों शोरों से चल रही है। कई खबरों के मुताबिक इस लीग में 6 टीमें भाग लेंगी। सैन फ्रांसिस्को (San Francisco), वाशिंगटन डीसी (Washington DC), शिकागो (Chicago), डलास (Dallas), न्यूयॉर्क (New York) और लॉस एंजिलिस (Los Angeles) की टीमें इस टूर्नामेंट में शिरकत करेंगी। किंग खान (King Khan) क्रिकेट में खासे लकी साबित हुए हैं। उनकी कोलकाता नाइट राइडर्स आईपीएल (KKR IPL Champion) में दो बार विजेता बन चुकी है, जबकि ट्रिनबागो (TKR CPL Champion) ने चार बार कैरेबियन लीग अपने नाम किया है।
बहुत बड़ी है शाहरुख़ की ड्रीम (Los Angeles Knight Riders is SRK’s dream)
किंग खान (King Khan) ने पहले ही मिडिया से बातचीत में इस बात का खुलासा किया था की वो नाइट राइडर्स फ्रेंचाइजी (Knight Riders franchise) को वैश्विक तौर पर बढ़ाने के मौके तलाश रहे हैं। शाहरुख़ खान (Shah Rukh Khan) दुनिया के उस हर कोने में निवेश करना चाहते हैं जहां पर कोई बड़ी क्रिकेट लीग का आयोजन हो रहा हो।
Keep visiting The Ganga Times for such interesting news, Bihar News, India News, and World News. Follow us on Facebook, Twitter, and Instagram for regular updates.