मन की बात: PM Modi का ‘लोकल फॉर वोकल’ के लिए आह्वान; राष्ट्रीय एकता हेतु देशवासियों से की इस वेबसाइट को देखने की अपील
Gaya, Bihar: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने दशहरा के अवसर पर अपने मासिक कार्यक्रम 'मन की बात' (Mann ki baat) में देश के लोगों से त्योहारों की खरीदारी करते वक़्त 'वोकल फॉर लोकल' (Local for vocal) का मन्त्र याद रखने की अपील की।
25 अक्टूबर के कार्यक्रम में पीएम ने कहा की कोरोना की वजह से इस बार नवरात्रि में मेले और गरबा का आनंद गायब है। देशवाशियों को दुर्गापूजा (Durga Puja) की मुबारकबाद देते हुए मोदी जी ने कहा की विजयादशमी (Vijayadashmi) का त्यौहार असत्य पर सत्य की और बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है जो लोगों के जीवन में प्रोत्साहन का काम करती है।
A website for National Integration, Ek Bharat, Shreshtha Bharat
प्रधानमंत्री ने 31 अक्टूबर को राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर Gujarat के केवडिया में होने वाले कार्यक्रम के बारे में भी जिक्र किया। इस सन्दर्भ में मैं आपस...