Tuesday, September 10
Shadow

ये हैं गुड़गांव के 7 बेहतरीन स्त्री रोग विशेषज्ञ (Gynecologist in Gurgaon)

यदि आप गुड़गांव में उच्च योग्य और अनुभवी स्त्री रोग विशेषज्ञ की तलाश कर रहे हैं, तो यह लेख गुड़गांव में सर्वश्रेष्ठ स्त्री रोग विशेषज्ञ (Best Gynecologist in Gurgaon)को खोजने में मदद कर सकता है।

Gynecologist in Gurgaon

अगर आप गुड़गांव में रहते हैं और सुरक्षित गर्भ से सफल माता-पिता बनने का सफर तय करने जा रहे हैं। इस समय आप अपने प्रेगनेंसी के 9 महीने के सफर को सुरक्षित रूप से पूरा करने के लिए बेहतरीन स्त्री रोग विशेषज्ञ ( Gynecologist in Gurgaon ) की तलाश कर रहे हैं। तो यहां हम आपके लिए गुड़गांव के साथ 7 बेहतरीन गायनेकोलॉजिस्ट के बारे में बता रहे हैं।

गुड़गांव में शीर्ष 7 सर्वश्रेष्ठ स्त्री रोग विशेषज्ञों की सूची (Gynecologist in Gurgaon)

1. डॉ आरती गुप्ता (Dr. Aarti Gupta)

Dr. Aarti Gupta is one of the best Gynecologist in Gurgaon.
Dr. Aarti Gupta is the best Gynecologist in Gurgaon.

अपने कार्य क्षेत्र में डॉ आरती गुप्ता को 23 वर्षों से भी अधिक का अनुभव है। इन्होंने MBBS और MD obstetrics and gynecology 2002 मे सेठ जीएस मेडिकल कॉलेज मुंबई से किया है। डॉ आरती गुप्ता मुख्य रूप से endoscopic surgery, infertility और IVF के लिए स्पेशलिस्ट है। डॉ आरती गुप्ता, अपने अच्छे व्यवहार और अनुभव के कारण ऐसी डॉक्टरों की लिस्ट में है, जिनके पास पेशेंट दोबारा जाना चाहते हैं।

डॉक्टर आरती गुप्ता वर्तमान में NABH से संबद्ध मायोम हॉस्पिटल (MAYOM Hospital ) गुड़गांव में obstetrician और gynecologist के तौर पर प्रैक्टिस करते हुए अपने डिपार्टमेंट के डायरेक्टर और हेड हैं। उन्होंने इससे पहले और कई बड़े हॉस्पिटल में काम किया है, जिसमें केवीएम हॉस्पिटल मुंबई, वाडिया हॉस्पिटल मुंबई, सर गंगा राम हॉस्पिटल और मूलचंद हॉस्पिटल शामिल है। गुड़गांव में डॉ आरती गुप्ता पिछले 12 सालो से गायनेकोलॉजिस्ट कंसल्टेंट के तौर पर प्रैक्टिस कर रही है।

डॉक्टर आरती गुप्ता Federation of obstretric and gynaecological Society of India (FOGSI) की सदस्य भी हैं। डॉक्टर आरती द्वारा IVF, Intacytoplasmic sperm injection (ICSI ), Embryo Donor program, Egg Donar, Cesarean delivery जैसे सर्विस प्रदान करती है। डॉ आरती गुप्ता मायोम हॉस्पिटल में गर्भवती स्त्रियों के लिए प्रत्येक शनिवार को निशुल्क योग की कक्षाएं कराती हैं। इनकी कंसल्टेशन फीस मात्र ₹1000 है।

2. डॉ साधना शर्मा (Dr. Sadhna Sharma)

Dr. Sadhna Sharma is one of the famous Gynecologist in Gurgaon.
Dr. Sadhna Sharma is famous Gynecologist in Gurgaon.

डॉ साधना अपने क्षेत्र में लगभग 22 वर्षों का अनुभव रखती हैं। डॉ साधना obstretrician और gynecologist specialist है,  इनके अंदर effective patient management skill है। यह सभी प्रकार के obstretric case, फिर चाहे low risk के हो या high risk के सबको बहुत अच्छी तरह मैनेज करती हैं। Postpartum, Hemorrhage, Invention of uterus जैसे complications को भी अच्छी तरह हैंडल करते हुए सभी प्रकार के सिजेरियन सेक्शन को पूरा करवाती है।

ये डॉक्टर प्रेगनेंसी से जुड़ी  कई प्रकार की सर्जरी को अकेले ही पूरा कर लेती है। अपने कॉलेज की गोल्ड मेडलिस्ट रही डॉ साधना शर्मा ने MBBS  2000 में और MD  obstretrics and gynecology 2004 में GB Pant Hospital/Maulana Azad Medical College New Delhi से किया है। वर्तमान में ये डॉ Apollo cradles and children’s hospital मे प्रैक्टिस करती है। साथ में Prakash Maternity and child clinic मे भी अपनी सर्विस प्रदान करती है। इनकी फीस मात्र ₹900 है।

3. डॉ अनु सिदाना (Dr. Anu Sidana)

Dr. Anu Sidana is popular Gynecologist in Gurgaon
Dr. Anu Sidana is popular Gynecologist in Gurgaon.

डॉ अनु सिदाना गुड़गांव में काफी प्रचलित gynecologist  है। इन्हें gynaecology और obstretrics के क्षेत्र में लगभग 22 से 23 साल का अनुभव है। इन्होंने senior consultant  के रूप में Sheetla women Hospital  में भी काम किया है और वर्तमान में डॉ अनु सिदाना अपने खुद का प्राइवेट क्लीनिक Aastha Medicare Meterinity Medical and Infertility Centre मैं प्रैक्टिस करती है।

डॉ अनु ने MBBS,DGO, DNB –  obstretrics and gynaecology, Government Medical College Punjab से की है। इन्होंने अपने क्लीनिक में कंप्लीट प्रेगनेंसी चेक अप और फॉलो अप के लिए स्पेशल प्रोग्राम डिजाइन किया है। high risk pregnancy, infertility management, adolesent, gynaecological disorder, cancer screening आदि जैसे कॉम्प्लिकेटेड केस में विशेष ध्यान देती हैं। इनकी नॉमिनल फीस ₹700 मात्र है। अगर आप कम फीस में गुड़गांव में स्त्री रोग विशेषज्ञ (Gynecologist in Gurgaon) की तलाश कर रहे हैं तो आप डॉ. अनु सिदाना पर विचार कर सकते है।

4. डॉ रेखा ठाकुर (Dr. Rekha Thakur)

Dr. Rekha Thakur is one of the top Gynecologist in Gurgaon for normal delivery.
Dr. Rekha Thakur is one of the top Gynecologist in Gurgaon for normal delivery.

डॉ  रेखा ठाकुर, Landoscopic surgeon, obstretrics and gynaecologist , MBBS, MS है। इन्हें अपने क्षेत्र में लगभग 30 वर्षों का अनुभव है। वर्तमान में ये अपनी खुद की प्राइवेट Wellstar Clinic and Diagnostic Centre का संचालन कर रही है। इन्होंने गुड़गांव अन्य नामचीन कॉर्पोरेट  हॉस्पिटल में भी नार्मल डिलीवरी और सिजेरियन का काम किया है।

इन हॉस्पिटलों में Cloudnine hospital,  CK Birla Hospital, Artemis Hospital, W Pratiksha Hospital शामिल है। डॉ रेखा ठाकुर MBBS 1998 और MD obstretrics and gynecology 2003 में जगद्गुरु जय देवा मुरुगाराजेंद्र मेडिकल कॉलेज से की है। इनके कंसलटेंट फीस मात्र ₹800 है।

5. डॉ आस्था दयाल (Dr. Aastha Dayal)

Dr. Aastha Dayal is one of the most experienced Gynecologist in Gurgaon.

डॉक्टर आस्था अपने गाइनेकोलॉजी के फील्ड में लगभग 20 साल का अनुभव रखती है। ये अपने डॉ आस्था दयाल ओपीडी क्लीनिक ( DLF फेस 1) के अलावा consultant gynaecologist के रूप में CK Birla Hospital for women Sector 51 DLF Phase VI, Jyoti Hospital and urology Centre मैं भी अपनी प्रैक्टिस करती हैं।

इन्होंने MBBS  और MD obstretrics and gynaecology की डिग्री ली है। MBBS 2003 और MS 2008 मे जीबी पंत हॉस्पिटल/ मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज नई दिल्ली से की है। डॉ आस्था नॉर्मल और सिजेरियन डिलीवरी की स्पेशलिस्ट है। साथ में यह MTP  और invasive surgery करने में भी सक्षम है। इनकी फीस मात्र ₹1000 है।

6. डॉ पल्लवी वसल (Dr. Pallavi Vasal)

Dr. Pallavi Vasal is a leading obstetrician and gynecologist in Gurgaon.

W Pratiksha Hospital Sector 56 में प्रैक्टिस करने के साथ Medwid Clinic और DLF Phase V  क्लीनिक में भी सर्विस देती हैं। ये डॉ गुड़गांव की एक leading obstretrician and gynecologist  है। इन्हें अपने फील्ड में लगभग 14 से 15 साल का अनुभव है। मरीज इन्हे काफी अच्छा प्यार और सम्मान देते हैं।

इन्होंने कई हाई रिस्क प्रेगनेंसी का अच्छा परिणाम प्राप्त किया है। डॉ पल्लवी ने MBBS 2004 में Shyam Shah Medical College Rewa से, DGO 2009, Mahatma Gandhi Medical College Jaipur से और MRCOG की डिग्री UK landan से ली है। इनके फेस मात्र ₹1100  हैं।

7. डॉ शीला गौर (Dr. Sheela Gaur)

Dr. Sheela Gaur is best and leading Gynecologist in Gurgaon.
Dr. Sheela Gaur is the best and leading Gynecologist in Gurgaon.

डॉ शीला गौर, गुड़गांव सेक्टर 14 की बेहतरीन gynaecologist और obstretrics  है। जो कि अपने क्षेत्र में लगभग 16 साल का अनुभव रखती हैं। वर्तमान में डॉ शीला गौर Apollo cradle and children’s hospital के साथ प्रैक्टिस कर रही हैं। डॉ शीला ने MBBS 1999 और DGO 2006 में Maharshi Dayanand University से किया है। डॉ शीला डिलीवरी के साथ-साथ Laparoscopic Surgery, Pelvic Scan, Uterus Treatment जैसे सर्विस देते हैं। इनकी कंसलटेंट फीस मात्र ₹800 हैं।

उम्मीद है इस लेख को पढ़ने के बाद आपको अपने प्रेगनेंसी के लिए गुडगांव के  7 बेहतरीन स्त्री रोग विशेषज्ञ (Gynecologist in Gurgaon ) की पूरी जानकारी मिल गई है। तो अपने और दूसरों की अच्छे भविष्य और लाइफस्टाइल के लिए इस लेख को शेयर जरूर करें।

Keep visiting The Ganga Times for such beautiful articles. Follow us on FacebookTwitterInstagram, and Koo for regular updates.

%d bloggers like this: