Sunday, December 22
Shadow

अमेरिकी संसद में ट्रम्प-समर्थकों ने की भयानक हिंसा, सांसदों को बाहर भगाया; 4 की मौत: US Capitol Violence

US Capitol Violence: Hundreds of angry Donald Trump supporters entered the US Capitol building on Wednesday. The mob kept the U.S. Capitol in their control for nearly 4 hours, violently clashing with the security forces in a bid to overturn President Donald Trump’s defeat in the Presidential election.

Donald Trump supporters burnt US Capitol building
Donald Trump supporters burnt US Capitol building (BBC)

The Ganga Times, Global News: अमेरिका में 3 नवंबर को हुए राष्ट्रपति चुनाव (US Presidential election) के नतीजों के बाद जिस बात का डर था, आखिर वही हुआ। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के समर्थकों (pro-Trump mob) ने वाशिंगटन स्थित कैपिटल हिल में जबरदस्त हंगामा किया, हिंसा हुई (violence in Washington-based US Capitol) और इसी बीच 4 लोगों के मौत की भी खबर सामने आ रही है। हिंसा की आशंका तो पहले से ही थी और ट्रम्प गैंग ने इसे सच भी साबित कर दिया।

जब पूरा हिंदुस्तान रात्रि में सो रहा था, हजारों की संख्या में हथियारों से लैस ट्रंप समर्थक कैपिटल हिल (Trump supporters in US Capitol Hill) में घुस गए, सांसदों को बाहर निकाल कर तोड़फोड़ की और बिल्डिंग को अपने कब्जे में कर लिया। हालांकि, घंटों तक चले संघर्ष के बाद सुरक्षाबलों ने आतंकियों को बाहर निकाला और कैपिटल हिल बिल्डिंग को सुरक्षित किया। अंतिम जानकारी मिलने तक वाशिंगटन की इस हिंसा (Washington violence) में अब तक चार लोगों की मौत की पुष्टि हुई है।

बता दें कि कैपिटल हिल में अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडेन के नाम पर मुहर लगने की तैयारी चल रही थी, इस प्रक्रिया को इलेक्टोरल कॉलेज कहते हैं। इसी दौरान हजारों की संख्या में ट्रंप समर्थक आतंकवादियों ने वॉशिंगटन शहर में मार्च निकाला और कैपिटल हिल पर आक्रमण कर दिया।

An explosion caused by a police munition is seen while Trump supporters gather in front of the US Capitol Building in Washington DC on Wednesday. (Leah Millis/Reuters)

4 लोगों की मौत, वाशिंगटन में इमरजेंसी (4 Dead, emergency in Washington after US Capitol violence)
ट्रैम्प समर्थकों की भीड़ देखकर कैपिटल हिल में सुरक्षा बंदोबस्त को बढ़ाया दिया गया। हालाँकि सुरक्षाबलों ने उन्हें रोकने के लिए लिए लाठीचार्ज, आंसू गैस के गोलों दागे, लेकिन आतंकियों (pro-Trump terrorists) की संख्या ज्यादा होने के कारण कैपिटल हिल कुछ ही पल में आतंकित हो गया।

वाशिंगटन पुलिस ने बताया कि इस हिंसा में कुल चार लोगों ने अपनी जान गवाईं है। मरने वालों में एक महिला भी थी। ट्रंप समर्थक गुंडों के पास कई खतरनाक चीजें जैसे बंदूकें के अलावा अन्य खतरनाक चीजें भी मौजूद थीं. अमेरिका राजधानी वाशिंगटन में हिंसा के बाद 15 दिन की पब्लिक इमरजेंसी लगा दी गई है।

अगर आपके पास भी कोई ऐसी खबरकहानियां या ब्लॉग है तो हमें 6204466128 पर वाट्सएप्प के माध्यम से भेज सकते हैं। हम उसे गंगा टाइम्स पर प्रकाशित करेंगे।

Keep visiting The Ganga Times for Uttar Pradesh News, Bihar News, India News, and World News. Follow us on FacebookTwitter, and Instagram for regular updates.

%d bloggers like this: