Friday, November 22
Shadow

62nd IIT Kharagpur Spring Fest organised; Armaan Malik, Ritviz, Amit Trivedi blessed the show

The 62nd edition of IIT Kharagpur Spring Fest was organised from 19 to 21 February 2021. The gala show witnessed some of the big stars, including Shaan, Farhan Akhtar, Vishal Shekhar, Armaan Malik, Shankar- Ehsaan, Sachin–Jigar, etc.

IIT Kharagpur Spring Fest 2021: Shaan, Farhan Akhtar, Vishal Shekhar, Sachin-Jigar, Amit Trivedi, Armaan Maliketc.
IIT Kharagpur Spring Fest 2021: Shaan, Farhan Akhtar, Vishal Shekhar, Sachin-Jigar, Amit Trivedi, Armaan Malik, etc.

The Ganga Times, IIT Kharagpur: आईआईटी खड़गपुर के छात्रों द्वारा 62वें स्प्रिंग फेस्ट का आयोजन किया गया। यह 19 से 21 फरवरी 2021 तक चला। यह एक ऐसा सामाजिक और सांस्कृतिक उत्सव है जो प्रत्येक वर्ष मनाया जाता है। इसमें भारत के प्रमुख कालेजों के प्रतिभाशाली बच्चे भाग लेते हैं।

इस बार के फेस्ट में राष्ट्रीय स्तर पर विभिन्न प्रकार के इवेंट्स नुक्कड़, एस एफ आइडल, Shake A Leg (एकल नृत्य), Two For A Tango (युगल नृत्य), शफल (समूह नृत्य), स्टैंड अप कॉमेडी और पौएट्री स्लैम करवाए गए। फेस्ट में कुल 130 इवेंट्स करवाए गए। जिनकी कुल इनाम राशि 35 लाख रूपए थी। ये इवेंट्स भारत के 20 प्रमुख शहरों (दिल्ली, मुंबई, पुणे, बैंगलोर, हैदराबाद, अहमदाबाद, नागपुर, पटना, लखनऊ, गुवाहाटी, इंदौर, चेन्नई, देहरादून, चंडीगढ़, जयपुर, भुवनेश्वर, कोलकाता, रायपुर, विशाखापट्टनम और रांची) में किया जा चुका है।

फेस्ट में एकांकी के जरिए भुखमरी का भी मुद्दा उठाया गया। आयोजन करने वाले लोगों ने कहा कि यह हमारा लक्ष्य है कि IIT खड़गपुर के आसपास वाले इलाकों में भुखमरी को दूर करने के प्रति जागरूकता फैलाना है।

Stars like Armaan Malik, Ritviz were star of the show at IIT Kharagpur Spring Fest 2021

IIT Kharagpur Spring Fest 2021: Shaan, Farhan Akhtar, Vishal Shekhar, Sachin-Jigar, Amit Trivedi, Armaan Malik, Ritwiz, etc.

फेस्ट का मुख्य केंद्र वहां के सक्रिय विद्यार्थियों द्वारा किए गए इवेंट्स रहे। इनमें विशाल शेखर (Vishal Shekhar), शान (Shaan), फरहान अख़्तर (Farhan Akhtar), अमित त्रिवेदी (Amit Trivedi), शंकर-एहसान (Shankar-Ehsaan), प्रतीक कुहाड़ (Prateek Kuhad), रघु दीक्षित (Raghu Dixit), रितविज (Ritviz), अरमान मलिक (Armaan Malik), सचिन-जिगर (Sachin–Jigar) जैसे लोगों का नाम शामिल है। ये कलाकार इस उत्सव की शान बन चुके हैं।

अगर आपके पास भी कोई कहानियां या ब्लॉग है तो हमें भेज सकते हैं। हम उसे ‘गंगा टाइम्स’ पर प्रकाशित करेंगे।

Keep visiting The Ganga Times for Bihar News, India News, and World News. Follow us on FacebookTwitter, and Instagram for regular updates.

%d bloggers like this: