Friday, April 19
Shadow

Madhya Pradesh में युवती से गैंगरेप मामले में BJP के मंडल अध्यक्ष समेत 4 पर FIR

Madhya Pradesh police has registered FIR against BJP mandal adhyaksh and four others in the Shahdol gangrape:

BJP District president gangrape in Madhya Pradesh

The Ganga Times, Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश के शहडोल जिले (Shahdol in Madhya Pradesh) के जैतपुर में एक युवती से सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है। राज्य पुलिस (MP Police) ने इस मामले में BJP के मंडल अध्यक्ष समेत चार लोगों पर सामूहिक दुष्कर्म का मामला दर्ज किया है। बताया जा रहा है कि चारों आरोपी फरार हैं और पुलिस उनकी तलाश में जुटी है।

मामला 18 फरवरी का है जब शहडोल जिले के जैतपुर कस्बे (Jaitpur Kasba) में भाजपा के मंडल अध्यक्ष और उनके तीन साथियों ने एक युवती के साथ दुष्कर्म किया। चारों ने महिला को उसके घर के पास से एक लाल गाड़ी में अगवा किया और पास के ही एक फार्म हाउस ले गए, जहां उसका सामूहिक दुष्कर्म किया गया। जानकारी के अनुसार भाजपा मंडल अध्यक्ष के अलावा एक अन्य आरोपी पेशे से शिक्षक है।

तीन दिन तक लगातार युवती के साथ दुष्कर्म होता रहा। 20 तारीख को चारों ने युवती को नशीला पदार्थ खिलाकर उसके घर के सामने फेंककर फरार हो गए। जब परिजनों को युवती मिली तो वो बेहोश अवस्था में थी। अस्पताल ले जाने पर उसे होश आया और उसने जैतपुर थाने में चारों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई।

पुलिस ने जैतपुर भाजपा मंडल अध्यक्ष विजय त्रिपाठी और उनके साथी राजेश शुक्ला, मुन्ना सिंह, मोनू महाराज के खिलाफ अनेक धाराएं लगाईं जैसे- 376, 242, 34 IPC। पुलिस ने बाय की चारों आरोपियों की तलाश जारी है। (FIR has been registered against Jaitpur BJP adhyaksh Vijay Tripathi)

अगर आपके पास भी कोई कहानियां या ब्लॉग है तो हमें भेज सकते हैं। हम उसे ‘गंगा टाइम्स’ पर प्रकाशित करेंगे।

Keep visiting The Ganga Times for Bihar News, India News, and World News. Follow us on FacebookTwitter, and Instagram for regular updates.

1 Comment

  • I have to point out my appreciation for your kind-heartedness for men and women that require help on this one concern. Your personal commitment to passing the solution around came to be exceptionally powerful and have enabled some individuals like me to get to their targets. Your personal useful help denotes a lot a person like me and a whole lot more to my peers. Warm regards; from all of us.

Comments are closed.

%d bloggers like this: