Wednesday, November 6
Shadow

Bihar Chunav 2020: सरकार में आने की महक पड़ते ही सेंधमारी से सतर्क राजद, कांग्रेस; Patna में हुई बैठक

Almost all Bihar Chunav Exit Polls have shown a majority government formation of RJD-Congress led Mahagathbandhan. High command of the coalition doesn’t want to take any risk regarding MLA’s defection after the Bihar Election 2020.

Bihar Chunav 2020: Tejashwi Yadav, Rahul Gandhi active after Bihar Election exit polls
Bihar Election 2020: RJD & Congress active amid fragrance of big win in Bihar.

Gaya, Bihar: बिहार चुनाव मतगणना (Bihar Election result) के पहले हुई एग्जिट पोल सर्वे (Bihar chunav exit polls) में मिल रही बड़ी जीत से कांग्रेस और राजद (Congress and RJD) में जीत की धमक आने लगी है। विधानसभा चुनाव संपन्न होने के बाद अब सभी को 10 नवंबर का इंतजार है। एग्जिट पोल में महागठबंधन (Mahagathbandhan) को बड़ी जीत मिलती दिखाई दे रही है और इस बीच खबर आ रही है की कांग्रेस एवं राजद के नेता मतगणना के बाद दल-बदली को लेकर एक्टिव हैं। इसको लेकर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी (Congress president Sonia Gandhi) ने पार्टी महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला (Randeep Surjewala) और अविनाश पांडे (Avinash Pandey) को बिहार भेजा है। दोनों नेता आज रविवार की शाम को पटना पहुंचे।

Bihar Election 2020: Randeep Singh Surjewala to lead Bihar amid Bihar Chunav VOTE Counting
Randeep Singh Surjewala file photo (Courtesy: Hindustan Times)

Other Congress ministers to also guard the Party after Bihar Chunav

इनके अलावा वीरेंद्र सिंह राठौर, पंजाब के विधायक गुरकीरत सिंह, राजस्थान सरकार में मंत्री रघु शर्मा, राजेंद्र यादव, झारखंड सरकार के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता, आदि नेता भी बिहार में कांग्रेस की रखवाली करेंगे। इस बीच पटना स्थित कांग्रेस दफ्तर (Congress Party Office in Patna) में पार्टी नेताओं की बैठक हुई जिसमें आगे की रणनीति के बारे में चर्चा हुई। चर्चा में कांग्रेस की बिहार यूनिट के तमाम राज्य स्तर के नेता, लोकल सचिव एवं पदाधिकारी भी शामिल हुए और उन्होंने पार्टी में अंदरूनी गतिविधियों को लेकर भी बातें की।

राजद भी है सचेत (RJD seems calm amid Bihar chunav 2020 vote counting)

इस बीच राष्ट्रीय जनता दल (Rastriya Janata Dal – RJD) भी चुनावी मतगणना को लेकर कोई रिस्क नहीं लेने के मूड में है। पार्टी ने होने कार्यकर्ताओं के लिए सख्त चेतावनी जारी की है। राजद (RJD Twitter) के आधिकारिक ट्विटर हैंडल ने लिखा, “राजद के सभी कार्यकर्ता स्मरण रखें- 10 नवम्बर को चुनाव परिणाम कुछ भी हों उसे पूरे संयम, सादगी और शिष्टाचार से स्वीकारना है। अनुचित आतिशबाज़ी, हर्ष फायरिंग, प्रतिद्वंदियों अथवा उनके समर्थकों के साथ अशिष्ट व्यवहार इत्यादि किसी कीमत पर स्वीकार नहीं होगा।”

%d bloggers like this: