Friday, November 22
Shadow

Bihar Chunav Exit Polls: बिहार में तेजस्वी ऐतिहासिक विजय की ओर, Nitish Kumar पस्त

Voting in Bihar Election 2020 ended at 6PM on Saturday. All eyes were on the Bihar Chunav 2020 Opinion Polls. According to various exit polls carried out across the state, Tejashwi Yadav -led Mahagathbandhan seems to be winning the Bihar Election.

Nitish Kumar Tejashwi Yadav Bihar Chunav Exit Polls.
CM Nitish Kumar, Tejashwi Yadav in a Ganga Times Photo

Gaya, Bihar: शनिवार की शाम को बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Chunav 2020) के तीसरे चरण की वोटिंग समाप्त होने के साथ ही लोगों की निगाहें एग्जिट पोल (Bihar Election exit poll) पर टिकी थी। हालाँकि मतगणना तो 10 नवंबर को होनी हैं, लेकिन लोगों की उत्सुकता हर बार की तरह इस बिहार इलेक्शन में भी आसमान छू रही है। कई एग्जिट पोल एजेंसिओं ने अपनी अपनी चुनावी भविष्यवाणी की है।

करीब करीब सभी एजेंसिओं ने तेजश्वी यादव के नेतृत्व वाली महागठबंधन को बहुमत का आंकड़ा पार करते हुए दिखाया है। इस बार नीतीश कुमार (Nitish Kumar) और प्रधानमंत्री मोदी की हवा बिहार में ना चलने के साफ संकेत हैं। बिहार चुनाव के एग्जिट पोल (Exit Poll Bihar Election 2020) में किसे कितनी सीटें मिल रही है, इसकी जानकारी आप तक द गंगा टाइम्स पंहुचा रहा है।

एग्जिट पोल्स के अनुसार, बिहार में महागठबंधन की लहर साफ़ दिख रही है। इंडिया टुडे-एक्सिस माई इंडिया ( Bihar Chunav Exit Polls) ने तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) की अगुवाई वाली महागठबंधन को पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाने की बात कही है। इस एग्जिट पोल के मुताबिक, बिहार में राजद-कांग्रेस (RJD – Congress) की महागठबंधन को 139 से 161 सीटें मिल सकती हैं, जबकि भाजपा-जदयू (BJP – JDU) की एनडीए (NDA) को 69-91 सीटें मिलने की संभावना है। आज तक की एग्जिट पोल के अनुसार तेजस्वी यादव बिहार के मुख्यमंत्री पद के लिए 44 फीसदी लोगों की पसंद हैं।

किसको कितनी सीटें मिली?

Bihar Chunav Exit Polls show Nitish Kumar Losing and Tejashwi Yadav Winning
Bihar Chunav Exit Polls

The Ganga Times Bihar Chunav prediction suggests a tight fight between Mahagathbandhan and NDA, with Chirag Paswan’s LJP getting about 20 seats.

For detailed analysis on Bihar Election 2020, keep visiting The Ganga Times.

%d bloggers like this: