Bihar Election 2020 has reached its last stage. Leaders like Tejashwi Yadav, PM Narendra Modi, CM Nitish Kumar, LJP Chief Chirag Paswan, UP CM Yogi Adityanath, etc. gave their best to appease the voters of Bihar.
Gaya, Bihar: बिहार चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण का प्रचार आज शाम 6 बजे से थम जाएगा। अंतिम चरण में 15 जिलों के 78 विधानसभा सीटों पर 1204 उम्मीदवार ताल ठोंक रहे हैं। सूबे के सात जिले इस चरण में शामिल होंगे। पहले दोनों चरणों में हुए शांतिपूर्ण मतदान कोदेखते हुए इस बार भी यही उम्मीद रहेगी।
7 districts will vote in the third phase of Bihar Election 2020
इन जिलों में 7 नवंबर को होना है मतदान – पश्चिम चंपारण, पूर्वी चम्पारण, सीतामढ़ी, मधुबनी, सुपौल, अररिया, मधेपुरा, पूर्णिया, कटिहार, किशनगंज, सहरसा, दरभंगा, वैशाली, मुजफ्फरपुर और समस्तीपुर।
तीसरे चरण के मतदान से पूर्व सभी पार्टियों ने अपनी पूरी ताक़त झोंक दी है। प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi), मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar), नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी (Tejashwi Yadav), बीजेपी अध्यक्ष नड्डा (BJP Chief JP Nadda), कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Congress MP Rahul Gandhi) समेत सभी बड़े नेता मतदाताओं को रिझाने में जुटे हैं।
78 Bihar Vidhansabha Constituencies will decide the state’s fate in the third phase
इन 78 विधानसभा सीटों पर दबेगा बटन: कल्याणपुर (सुरक्षित), वारिसनगर, समस्तीपुर, मोरवा व सरायरंजन, बोचहां (सुरक्षित), सकरा (सुरक्षित), कुढ़नी, मुजफ्फरपुर, महुआ, पातेपुर (सुरक्षित), परिहार, सुरसंड, बाजपट्टी, हरलाखी, बेनीपट्टी, खजौली, बाबूबरही, बिस्फी, लौकहा, निर्मली, पीपरा, सुपौल, त्रिवेणीगंज, छातापुर, नरपतगंज, रानीगंज (सुरक्षित), वाल्मीकिनगर, रामनगर (सुरक्षित), नरकटियागंज, बगहा, लौरिया, सिकटा, रक्सौल, सुगौली, नरकटिया, मोतिहारी, चिरैया, ढाका, रीगा, बथनाहा (सुरक्षित), सिंघेश्वर (सुरक्षित), मधेपुरा, सोनबरसा (सुरक्षित), सहरसा, सिमरी बख्तियारपुर, महिषी, दरभंगा, हायाघाट, बहादुरपुर, केवटी, जाले, गायघाट, औराई, कस्बा, बनमनखी (सुरक्षित), रूपौली, धमदाहा, पूर्णिया, कटिहार, कदवा, बलरामपुर, प्राणपुर, मनिहारी (एसटी), बरारी, कोढ़ा, आलमनगर, बिहारीगंज, फारबिसगंज, अररिया, जोकिहाट, सिकटी, बहादुरगंज, ठाकुरगंज, किशनगंज, कोचाधामन, अमौर, बायसी,बाबूबरही, बिस्फी, लौकहा, निर्मली, पीपरा, सुपौल।