Sunday, December 22
Shadow

बिहार में कितने एयरपोर्ट हैं?: How many airports in Bihar?

How many airports in Bihar? Bihar me kitne airport hai? Lists of all airports in Bihar. How many International Airports in Bihar? Bihar me kitne antarrashtriya airport hain? जानिए की बिहार में कितने एयरपोर्ट है।

How many airports in Bihar? बिहार में कितने एयरपोर्ट है।
How many airports in Bihar? इस ब्लॉग में जानिए की बिहार में कितने एयरपोर्ट है।

भारत में एयरपोर्ट्स का विस्तार बड़ी तेज़ी से हो रहा है। देश के हर कोने में हवाई यात्रा करने वालों के लिए सुविधाएँ मुहैया कराई जा रही हैं। बिहार में भी एयरपोर्टों का विस्तार हो रहा है। अगर आप लगातार हवाई यात्रा करते हैं तो आपको बिहार के हवाई अड्डों के बारे में जानकारी होनी चाहिए। एक बिहारी के नाते भी आपको बिहार के एयरपोर्ट्स का हाल जानना चाहिए। तो आइये जानते हैं की बिहार में कितने हवाई अड्डे हैं और बिहार में कितने एयरपोर्ट हैं। Let’s know Bihar me kaha kaha airport hai.

Also Read: Best Digital Marketing & IT Companies in Patna

1. गया एयरपोर्ट (Gaya Airport, Bodh Gaya: The only international airport in Bihar)

Gaya Airport: The only International Airport in Bihar
गया एयरपोर्ट बिहार का पहला अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट है। Courtesy: AAI

भगवान विष्णु की धरती गया से 12 किलोमीटर और भगवान बुद्ध की धरती बोध-गया से 5 किलोमीटर की दूरी पर स्थित गया एयरपोर्ट बिहार का पहला अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डा है। गया हवाई अड्डा 954 एकड़ क्षेत्र में फैला हुआ है। भारत के विभिन्न शहरों के अलावा गया हवाईअड्डा से कई बौद्ध देशों के लिए उड़ाने भरी जाती है। यह हवाई अड्डा थाईलैंड, म्यांमार, भूटान, वियतनाम, श्रीलंका, जापान और पूरे विश्व में सबसे पवित्र बौद्ध तीर्थ स्थल का प्रवेश द्वार है।
Flights to Thailand, Myanmar, Vietnam, Sri Lanka, Japan, and other Southeast Asian countries are operated from Gaya Airport. Gaya Airport is the first international airport in Bihar and Jharkhand.

2. जय प्रकाश नारायण एयरपोर्ट, पटना (Jay Prakash Narayan Airport, Patna)

Jay Prakash Narayan Airport, Patna Airport: Busiest airport in Bihar
पटना एयरपोर्ट बिहार का सबसे व्यस्त एयरपोर्ट है। Patna Airport is among the busiest airports in Bihar and India. (Courtesy: NewsKarnataka)

पटना का जय प्रकाश नारायण एयरपोर्ट भारत का 14 वां सबसे व्यस्त हवाई अड्डा है। पटना एयरपोर्ट के रनवे की लंबाई 7,000 फीट है। यह घरेलू हवाई अड्डा संजय गाँधी जैविक उद्यान और फुलवारी शरीफ़ रेलवे स्टेशन के बीच स्थित है। यहाँ से भारत के कई प्रमुख शहरों जैसे बेंगलुरु, दिल्ली, अहमदाबाद, कोलकाता, अमृतसर, जयपुर, मुंबई, चेन्नई, आदि के लिए उड़ान भरी जाती है। Patna Airport is the 14th busiest airport in India.

3. दरभंगा एयरपोर्ट (Darbhanga Airport)

Darbhanga Airport: New Airport in Bihar
देश के कई लोग जानना चाहते है कि बिहार में कितने एयरपोर्ट है। दरभंगा Courtesy: Mithila Connect

दरभंगा एयरपोर्ट वायु सेना स्टेशन, दरभंगा के अंदर स्थित एक घरेलू हवाई अड्डा है। इसका स्वामित्व भारतीय वायु सेना के पास है। इस परियोजना की आधारशिला मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और तत्कालीन नागरिक उड्डयन मंत्री सुरेश प्रभु ने 24 दिसंबर 2018 को बिहार के मंत्री जयंत सिन्हा की उपस्थिति में रखी थी। जनवरी 2018 में, भारत सरकार की रीजनल कनेक्टिविटी योजना के तहत SpiceJet को दरभंगा से दिल्ली, बेंगलुरु और मुंबई के लिए उड़ान भरने के लिए चुना गया।

4. मुज़फ़्फ़रपुर एयरपोर्ट (Muzaffarpur Airport)

मुज़फ़्फ़रपुर शहर में स्थित इस घरेलू एयरपोर्ट को वर्ष 2018 में भारत के अन्य शहरों से जोड़ने के लिए UDAN परियोजना में जोड़ा गया था। इस हवाई अड्डे को दुबारा से स्थापित करने के लिए 60 करोड़ रूपये जारी किए गए हैं ताकि कोलकाता, रांची, वाराणसी, गया आदि से 30 से 60 सीटर विमान की उड़ान भरी जा सके।

Closed airports in Bihar (बिहार में कितने एयरपोर्ट है जो बंद पड़े हैं?)

बिहार में और भी कई एयरपोर्ट हैं जो या तो बंद पड़े हैं या वायुसेना के हैं। राज्य और केंद्र सरकार को बिहार के हवाई अड्डों की स्थिति पर ध्यान देना चाहिए। इससे ना सिर्फ़ लोगों को आने जाने में सुविधा होगी बल्कि रोज़गार के नए साधन आएँगे। बंद पड़े एयरपोर्ट्स की लिस्ट:
– भागलपुर एयरपोर्ट (Bhagalpur Airport)
– फ़ोर्ब्सगंज एयरपोर्ट (Forbesganj Airport, Jogbani)
– मुंगेर एयरपोर्ट (Munger Airport)
– रक्सौल एयरपोर्ट (Raxaul Airport)

Military Airbases and airports in Bihar (बिहार में कितने एयरपोर्ट है जो सिर्फ़ सेना की इस्तेमाल के लिए हैं?)

बिहार में तीन सैन्य हवाई ठिकाने हैं जो सिर्फ सेना के उपयोग के लिए है।
– बिहटा का एयरफोर्स स्टेशन (Air Force Station, Bihta)
– पूर्णिया एयरपोर्ट (Purnea Airport)
– सबेया एयरपोर्ट (Sabeya Airport)

बिहार में कितने एयरपोर्ट है? How many airports in Bihar?

बिहार में फ़िलहाल कुल आठ एयरपोर्ट है जिसमें से तीन चालू है (गया, पटना, और दरभंगा) और बाक़ी अन्य बंद पड़े हैं। मुज़फ़्फ़रपुर के एयरपोर्ट में अभी काम जारी है। उम्मीद है कि आने वाले वर्षों में और भी एयरपोर्ट बिहार की धरती पर बनाए जाएँगे जिससे लोगों की आवागमन दुरुस्त होगी।

Currently, there are 8 airports in Bihar, of which 3 airports (Gaya, Patna, and Darbhanga) are operational and rest are closed.

बिहार में कितने अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट हैं?

बिहार में वर्तमान में दो अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट हैं: गया और पटना में। गया एयरपोर्ट बिहार का पहला अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट है। गया से मुख्यतः बौद्ध देशों जैसे म्यांमार, श्रीलंका, कम्बोडिया, आदि के लिए फ़्लाइट चलाई जाती है।

अगर आपके पास भी कोई कहानियां या ब्लॉग है तो हमें भेज सकते हैं। हम उसे ‘गंगा टाइम्स’ पर प्रकाशित करेंगे।

Keep visiting The Ganga Times for Bihar News, India News, and World News. Follow us on FacebookTwitter, and Instagram for regular updates.

%d bloggers like this: