Thursday, November 21
Shadow

Bihar Police Constable Admit Card 2021: बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती लिखित परीक्षा का प्रवेश पत्र कब आएगा?

Candidates can Download the Admit Card of Bihar Police Constable Admit Card 2021. Know when to download.

Courtesy: Exambooks

The Ganga Times, Bihar Police Jobs: बिहार पुलिस में सिपाही के 8415 पदों पर भर्ती चालु है। इसके लिए लिखित परीक्षा का प्रवेश पत्र (Bihar Police Admit Card) जारी होने को लेकर खबर आ चुकी है। खबर है कि 25 फरवरी को एडमिट कार्ड जारी हो सकती है। बता दें कि सिपाही भर्ती रिटेन परीक्षा 14 और 21 मार्च को होगा। इसका आयोजन कंट्रोल सलेक्शन बोर्ड ऑफ कांस्टेबल (Control selection board of constable) की ओर से किया जाता है।

इस परीक्षा में आवेदन करने वाले अभ्यर्थी पटना स्थित सीएसबीसी (CSBC) कार्यालय से 10 और 11 मार्च को सुबह दस बजे से शाम पांच बजे तक एडमिट कार्ड प्राप्त कर सकते है।

परीक्षा के बारे में कुछ महत्वपूर्ण बातें

  • परीक्षा दो पालियों में होगी।
  • पहली पाली सुबह दस से दोपहर 12 बजे और दूसरी पाली दोपहर दो से शाम चार बजे तक आयोजित होगी।
  • अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र पर निर्धारित समय से एक घंटे पहले पहुंचना होगा.
  • सीएसबीसी की वेबासाइट से 25 फरवरी से लिखित परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड डाउनलोड किया जा सकता हैं।
  • ऑनलाइन एडमिट कार्ड के साथ सभी अभ्यर्थियों को एक पहचान पत्र भी साथ लेकर परीक्षा केंद्र पर जाना होगा.

मांगें गए थे ऑनलाइन आवेदन
सीएसबीसी ने इस भर्ती के लिए आनलाइन आवेदन की मांग की थी। अभ्यर्थियों को csbc.bih.nic.in पर पर जाकर आवेदन करना था जो 13 नवंबर 2021 से शुरू हुआ था। इसकी अंतिम तिथि 14 दिसंबर 2020 तक थी। आवेदन करने के लिए न्यूनतम उम्र 18 वर्ष निर्धारित की गई थी और अधिकतम उम्र 25। भर्ती के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी के लिए जरुरी था की वो किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से इंटरमीडिएट (10+2) परीक्षा उत्तीर्ण हो।

ऑफिसियल नोटिफिकेशन के लिए यहाँ क्लिक करें

अगर आपके पास भी कोई कहानियां या ब्लॉग है तो हमें भेज सकते हैं। हम उसे ‘गंगा टाइम्स’ पर प्रकाशित करेंगे।

Keep visiting The Ganga Times for Bihar News, India News, and World News. Follow us on FacebookTwitter, and Instagram for regular updates.

%d bloggers like this: