Sunday, September 8
Shadow

Joe Root से पहले कितने बल्लेबाजों ने अपने 100वें टेस्ट में शतक ठोंका है? Century in 100th test match

English Captain Joe hit another century — three on a trot. Hailed as one of the finest batsmen of his era, Joe Root becomes 9th batsman to hit a century in 100th test. There are eight others who have achieved this feat. We will talk about all those batsmen who have scored a century in 100th test match of his career.

list of batsmen who has scored Century in 100th test match: Joe Root, Javed Miyandad, Inzamam Ul Haq, Hashim Amla, Ricky Ponting

The Ganga Times, Sports News: जो रुट ने भारत के खिलाफ सैकड़ा जड़ के इतिहास के पन्नों में अपना नाम बुक करवा लिया है। वो 100वें टेस्ट में शतक लगाने वाले विश्व क्रिकेट के नौवें बल्लेबाज बने। आइये जानते हैं जो रुट से पहले किन बल्लेबाजों ने ऐसा काम किया है। List of cricketers who have scored a hundred in his hundredth test match:

1. Colin Cowdrey, England (कॉलिन काउड्रे, इंग्लैंड)

Colin Cowdrey: First cricketer to play 100 tests.
Colin Cowdrey (Courtesy: CricketCountry.Com)

तमिलनाडु के ऊंटी शहर में जन्मे कॉलिन काउड्रे ने अपने 100वें मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलते हुए 104 रन बनाये। बर्मिंघम में 11 जुलाई 1968 को खेला गया ये मैच ड्रा में समाप्त हुआ था। ये 100 टेस्ट खेलने वाले भी विश्व के पहले क्रिकेटर थे। (Colin Cowdrey was the first cricketer to play 100 tests and score a century in 100th test)

2. Javed Miandad, Pakistan (जावेद मियांदाद, पाकिस्तान)

Javed Miandad of Pakistan scored a century in his 100th test against India.
Javed Miandad scored a century in his 100th test against India. (Courtesy: DailyMail)

1 दिसंबर 1989 को लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम (Gaddafi Stadium, Lahore) में भारत के खिलाफ खेलते हुए जावेद मियांदाद ने 145 रनों की शानदार पारी खेली थी। ड्रा में समाप्त हुए इस मैच में कुल दो शतक और इतने ही दोहरे शतक लगे थे। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए संजय मांजरेकर (Sanjay Manjarekar) के 218 नाबाद के बदौलत 509 का स्कोर खड़ा किया। जवाब में पाकिस्तान की तरफ से आमेर मालिक ने 113 और शोएब मोहम्मद ने 203 रनों की पारी खेली, और टीम को 699 का विशाल स्कोर बनाने में मदद की।

3. Gordon Greenidge, West Indies (गॉर्डन ग्रीनिज़, वेस्ट इंडीज)

Gordon Greenidge (Courtesy: ESPNCricinfo)

12 अप्रैल 1990 को वेस्ट इंडीज के गॉर्डन ग्रीनिज़ अपने 100वें टेस्ट में शतक बनाने वाले विश्व क्रिकेट के तीसरे बल्लेबाज बने। इंग्लैंड के खिलाफ खेलते हुए वेस्ट इंडीज के दोनों सलामी बल्लेबाजों- गॉर्डन और डेस्मंड हेंस ने क्रमशः 149 और 167 रनों की पारी खेली।

4. Alec Stewart, England (एलेक स्टीवर्ट, इंग्लैंड)

Alec Stewart (Courtesy: Reddit)

3 अगस्त 2000 को इंग्लैंड के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज एलेक स्टीवर्ट ने मैनचेस्टर (Manchester) में वेस्ट इंडीज के खिलाफ अपने 100वें टेस्ट में 105 रनों की पारी खेली थी। ड्रा हुए इस मैच में महान ब्रायन लारा (Brain Lara century) ने भी दूसरी पारी में शतक ठोका था। Alec Stewart is the only wicketkeeper batsman to score a century in 100th test match)

5. Inzamam-ul-Haq, Pakistan (इंजमाम उल हक़, पाकिस्तान)

Inzaman-ul-Haq (Courtesy: ESPNCricinfo)

वैसे तो इंजमाम की बेंगलुरु में खेली गई पारी यूनिस खान (Yunis Khan) के 267 रनों ने छिपा दी थी, लेकिन अपने 100वें टेस्ट में शतक ठोंक कर इंज़माम ने अपना नाम इतिहास के पन्नों में दर्ज करा लिया था। 24-28 मार्च के बीच खेले गए मुकाबले में पाकिस्तानी कप्तान ने 184 रनों की पारी खेली थी। भारत उस मैच को 168 रनों से हार गया था और वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) ने भी 201 रन बनाये थे।

6. Ricky Ponting, Australia (रिकी पोंटिंग, ऑस्ट्रेलिया)

Ricky Ponting (Courtesy: IndiaToday)

रिकी पोंटिंग विश्व क्रिकेट के एकमात्र ऐसे बल्लेबाज हैं जिन्होंने अपने 100वें टेस्ट की दोनों पारियों में शतक लगाया है। दक्षिण अफ़्रीका के खिलाफ खेलते हुए पोंटिंग ने पहली पारी में 120 और दूसरी पारी में 143 रनों की नाबाद पारी खेली थी। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने 8 विकेट से अप्रत्याशित जीत दर्ज की थी। उस मैच में जैक्स कैलिस और अश्वेल प्रिंस ने भी शतक लगाया था। Ricky Ponting is the only cricketer to have scored a century in 100th test’s both innings.

7. Graeme Smith, South Africa (ग्रीम स्मिथ, दक्षिण अफ्रीका)

Graeme Smith (Courtesy: BBC)

19-23 जुलाई के बीच लॉर्ड्स में खेला गया ये मुकाबला हाशिम अमला के तिहरे शतक (311*) के लिए जाना जाता है। इसी मैच में ग्रीम स्मिथ ने 131 रनों की पारी खेल अपना नाम इतिहास में दर्ज कराया था। इसी मैच में जैक्स कैलिस ने भी 182 रनों की नाबाद पारी खेली थी। अमला और कैलिस ने 377 रनों को अटूट साझेदारी के बदौलत दक्षिण अफ़्रीका ने इंग्लैंड को पारी और 12 रनों से पटखनी दी थी।

8. Hashim Amla, South Africa (हाशिम अमला, दक्षिण अफ़्रीका)

Hashim Amla (Courtesy: Hindustan Times)

12 जनवरी 2017 को दक्षिण अफ़्रीका के हाशिम अमला अपने सौवें टेस्ट में शतक लगाने वाले 8वें बल्लेबाज बने। श्रीलंका के खिलाफ खेलते हुए अमला ने 134 रनों की पारी खेली थी। दक्षिण अफ़्रीका उस मैच को पारी और 118 रनों के भरी अंतर से जीता था। Hashim Amla is the 8th cricketer to score a century in 100th test.

9. Joe Root, England (जो रुट, इंग्लैंड)

Joe Root is one of the greatest batsmen to come out of England.
Joe Root (Courtesy: Pinterest)

इंग्लैंड के कप्तान जो रुट ने चेन्नई टेस्ट के पहले दिन शतक लगाकर इतिहास में अपना नाम दर्ज कराया। जो रुट टेस्ट क्रिकेट इतिहास के पहले खिलाडी हैं जिन्होंने अपने 98वें, 99वें, और 100वें टेस्ट में शतक लगाया है। (Joe Root is the first cricketer to score a century in his 98th, 99th and 100th Test. Joe Root is also the first and only batsman to score a double century in his 100th test.)

अगर आपके पास भी कोई कहानियां या ब्लॉग है तो हमें भेज सकते हैं। हम उसे ‘गंगा टाइम्स’ पर प्रकाशित करेंगे।

Keep visiting The Ganga Times for Bihar News, UP News, India News, and World News. Follow us on FacebookTwitter, and Instagram for regular updates.

%d bloggers like this: