2020’s Bihar Election Results are here. BJP-JDU’s NDA looks set to form government with more than 125 seats in the assembly of 230.
Gaya, Bihar: Gaya, Bihar: बिहार चुनाव (Bihar Assembly Election 2020) में अधिकांश एग्जिट पोल को ध्वस्त करते हुए जदयू और भाजपा की गठबंधन वाली एनडीए स्पष्ट बहुमत के साथ सत्ता में वापसी करती दिख रही है। लेटेस्ट जानकारी के अनुसार एनडीए को 125 से अधिक सीटें मिलने कीआशंका है। चुकी इस बार के चुनाव में बीजेपी सबसे बड़े दल के रूप में उभरते हुए प्रतीत हो रही है, जदयू और ख़ास कर नितीश कुमार (Nitish Kumar) इससे चिंतित महसूस कर रहे होंगे।
अब तक की सबसे बड़ी बात ये है कि बीजेपी ने बिहार में अब तक का सबसे बेहतरीन प्रदर्शन किया है। बता दें की पिछले विधान सभा चुनाव में भाजपा को 53 सीटें मिली थीं जबकि इस बार बीजेपी 70 से ज्यादा सीटों पर आगे दिख रही है। नितीश कुमार की जदयू 40+ और वीआईपी पार्टी 8 सीटों पर अपना वार्चस्व बनाये हुए दिख रही है।
आइये बात करते हैं विपक्षी महागठबंधन की। तेजस्वी यादव की अगुआई वाली राजद को करीब 60 और कांग्रेस 20 सीटें मिलते हुए दिख रही है।
Keep visiting The Ganga Times for news and analysis of Bihar Election.