Friday, October 4
Shadow

Mahatma Gandhi Central University, MCU Bhopal और Sanchi Univ के बीच साइन किये गए कई महत्वपूर्ण MoUs

Mahatma Gandhi Central University, Motihari signed Memorandum of Understanding (MOU) with Sanchi University of Buddhist-Indic Studies and Makhanlal Chaturvedi National University of Journalism and Communication. Thanks to this MOU, the two universities will collaborate with the Central University in the field of academic and research.

Vice Chancellor of Mahatma Gandhi Central University, Motihari - Prof Sanjeev Kumar Sharma signing MoUs with Sanchi University Vice Chancellor - Neerja Gupta and Makhanlal Chaturvedi University Vice Chancellor - Prof KG Suresh
Vice Chancellor of Mahatma Gandhi Central University, Motihari – Prof Sanjeev Kumar Sharma signing MoUs with Sanchi University Vice Chancellor – Neerja Gupta and Makhanlal Chaturvedi University Vice Chancellor – Prof KG Suresh

The Ganga Times, Bhopal/Motihari: महात्मा गांधी केन्द्रीय विश्वविद्यालय, मोतिहारी (MGCU Motihari), बिहार ने सार्थक एडुविजन नेशनल एक्सपो (Edu Vision Bhopal) के दौरान मध्य प्रदेश के दो ख्यात विश्वविद्यालयों, माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय, भोपाल (Makhanlal Chaturvedi University, Bhopal) व सांची बौद्ध – भारतीय ज्ञान अध्ययन विश्वविद्यालय, सांची (Sanchi University) के साथ मेमोरेंडम ऑफ अंडरस्टैंडिंग (MOU) किया। इस समझौते के तहत मध्यप्रदेश स्थित दोनों विश्वविद्यालय केन्द्रीय विश्वविद्यालय के साथ शैक्षणिक एवं शोध के क्षेत्र में सहयोग करेंगे।

‘मेमोरेंडम ऑफ अंडरस्टैंडिंग’ पर कुलपति, प्रो. संजीव कुमार शर्मा (Sanjeev Kumar Sharma) एवं माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. के जी सुरेश (MCU Bhopal VC KG Suresh) तथा सांची बौद्ध विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. नीरजा अरुण गुप्ता (Sanchi Univ VC Neerja Gupta) ने हस्ताक्षर किए। इस अवसर पर मुख्य अतिथि भारतीय शिक्षण मंडल के संगठन सचिव मुकुल कनिटकर (Mukul Kanitkar) एवं विशिष्ट अतिथि इंदिरा गांधी कला केंद्र, दिल्ली के सचिव डॉ. सच्चिदानंद जोशी का सानिध्य तथा मार्गदर्शन प्राप्त हुआ।

MoUs between Mahatma Gandhi Central University, Makhanlal Chaturvedi University and Sanchi University include student exchange program, faculty exchange program, scholar exchange program, etc.

सार्थक एडुविजन नेशनल एक्सपो के दौरान दोनों संस्थानों तथा केविवि के मध्य हुए समझौते के तहत स्टूडेंट एक्सचेंज प्रोग्राम, फैकेल्टी एक्सचेंज प्रोग्राम, स्कॉलर एक्सचेंज प्रोग्राम, स्पॉन्सर्ड पी-एच.डी., कलेबोरटिव प्रोजेक्ट समेत अन्य कई बिंदुओं पर परस्पर सहयोग किया जाएगा। कुलपति प्रो. संजीव कुमार शर्मा ने एमओयू को लेकर प्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा कि इससे विद्यार्थियों एवं शोधार्थियों को शोध और नवाचार के क्षेत्र में बेहतर करने का अवसर प्राप्त होगा। तीनों संस्थाओं के विद्यार्थी, शोधार्थी व प्राध्यापक एक दूसरे के वैविध्य को जान और समझ सकेंगे, जो सुखद होगा।

MoU between Mahatma Gandhi Central University and Sanchi University at Edu Vision Bhopal
MoU signed between Mahatma Gandhi Central University and Sanchi University at Edu Vision Bhopal

शोध एवं अनुसंधान की प्रवृत्ति पर प्रकाश डालते हुए कुलपति प्रो. शर्मा ने कहा कि देश में शोध की प्रवृत्ति एवं शोध कार्यों को बढ़ावा देने के लिए तीनों विश्वविद्यालय मिलकर वर्कशॉप, कान्फ्रेंस एवं फैकेल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम का भी आयोजन करेंगे। कुलपति प्रो. शर्मा ने कहा कि तीनो संस्थानों की लाइब्रेरी एवं अन्य संसाधनों का विद्यार्थी एवं शोधार्थी लाभ उठा सकेंगे। साथ ही शैक्षणिक उन्नयन एवं समाज उपयोगी शोध कार्य को बढ़ावा देने के लिए भी साथ मिलकर काम करेंगे। इस समझौते के तहत तीनों विश्वविद्यालय परस्पर मिलकर वर्कशॉप एवं अन्य आयोजन के साथ-साथ विविध एक्सटेंशन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी कर सकेंगे।

इस अवसर पर माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. के जी सुरेश (KG Suresh) ने कहा कि यह समझौता परस्पर अकादमिक सहयोग एवं विशेषकर मीडिया कौशल संवर्धन, प्रायोगिक कौशल को लेकर है। इससे दोनों संस्थानों के शिक्षकों, शोधार्थियों एवं विद्यार्थियों में अकादमिक गुणवत्ता वृद्धि होगी। शोध कार्यों को नई दृष्टि मिलेगी तथा एक दूसरे की कार्य संस्कृति को भी जानने और समझने को अवसर मिलेगा।

MoU between Mahatma Gandhi Central University and Makhanlal Chaturvedi University at Edu Vision Bhopal
MoU signed between Mahatma Gandhi Central University and Makhanlal Chaturvedi University at Edu Vision Bhopal

इस अवसर पर केन्द्रीय विश्वविद्यालय ओर से मीडिया अध्ययन विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ. साकेत रमण (Dr Saket Raman) व जनसंपर्क अधिकारी शेफालिका मिश्रा (Shephalika Mishra) भी उपस्थित थीं। माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय की ओर से कुलसचिव प्रो. अविनाश वाजपेयी, पत्रकारिता विभाग की अध्यक्ष डॉ. राखी तिवारी, डॉ. आशीष जोशी (Dr Aashish Joshi MCU), डॉ. पवन सिंह मलिक, सतेंद्र डेहेरिया समेत अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहें। सांची बौद्ध विश्वविद्यालय (Sanchi Buddhist University) के प्रतिनिधि मंडल सदस्य भी इस दौरान उपस्थित थे। एमओयू हस्ताक्षर से एमजीसीयूबी और माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय एवं सांची बौद्ध विश्वविद्यालय के शिक्षकों, शोधार्थियों और विद्यार्थियों में हर्ष व्याप्त है।

गौरतलब है कि नीति आयोग (Niti Aayog), भारतीय शिक्षण मंडल (Bhartiya Shikshan mandal), शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार (Education Ministry), यूजीसी (UGC) व देश के अग्रणी शिक्षा नियामक संस्थानों के संयुक्त तत्वावधान में सार्थक एडुविजन नेशनल एक्सपो का आयोजन 15 से 17 मार्च तक भोपाल में किया जा रहा है।

अगर आपके पास भी कोई कहानियां या ब्लॉग है तो हमें भेज सकते हैं। हम उसे ‘गंगा टाइम्स’ पर प्रकाशित करेंगे।

Keep visiting The Ganga Times for Bihar News, Madhya Pradesh News, India News, and World News. Follow us on FacebookTwitter, and Instagram for regular updates.

%d bloggers like this: