Thursday, March 28
Shadow

IPHH Jammu में एडमिशन चालू, पैरामेडिकल विद्यार्थी BOPEE के स्कोर कार्ड के माध्यम से ले सकते हैं प्रवेश

इंस्टीट्यूट ऑफ पब्लिक हेल्थ एंड हाइजीन (IPH&H), दिल्ली में 40 साल से भी अधिक समय तक पैरामेडिकल कोर्स में लोकप्रियता हासिल करने के बाद अब जम्मू में जम्मू एंड कश्मीर पैरामेडिकल एंड नर्सिंग काउंसिल से अप्रूव और यूनिवर्सिटी ऑफ जम्मू से एफिलेटेड इंस्टीट्यूट ऑफ पब्लिक हेल्थ एंड हाइजीन (IPH&H), कॉलेज ऑफ़ नर्सिंग एंड एलाइड हेल्थ साइंस हाल ही में ओपन किया गया है। जहाँ जम्मू एंड कश्मीर बोर्ड ऑफ प्रोफेशनल एंट्रेंस एग्जामिनेशन (BOPEE) के माध्यम से प्रवेश दिया जा रहा है।

IPH&H College of Nursing & Allied Health Science is one of the best paramedical colleges in Jammu to get admission through BOPEE score.
IPH&H College of Nursing & Allied Health Science is one of the best paramedical colleges in Jammu to get admission through BOPEE score.

जम्मू-कश्मीर के जो भी विद्यार्थी पैरामेडिकल में अपना करियर बनाना चाहते हैं, उन्हें अब अच्छे कॉलेज की तलाश में अपने शहर जम्मू को छोड़कर कहीं और जाने की आवश्यकता नहीं होगी।

इंस्टीट्यूट ऑफ पब्लिक हेल्थ एंड हाइजीन (IPH&H), कॉलेज ऑफ़ नर्सिंग एंड एलाइड हेल्थ साइंस इंस्टिट्यूशन कैंपस, कंगर मोर के पास कोट भलवाल, जम्मू एंड कश्मीर में संचालित किया जा रहा है। इसका गाइडेंस ऑफिस IPH&H, दार कॉलेज श्रीनगर में भी है। IPH&H के अंतर्गत बीएससी नर्सिंग, बीएससी नर्सिंग डिग्री कोर्स को जम्मू के यूनिवर्सिटी द्वारा संचालित किया जा रहा है, जिसका कोर्स अवधि 4 साल निर्धारित किया गया है।

जनरल नर्सिंग एंड मिडवाइफरी (GNM), GNM एक डिप्लोमा कोर्स है, जिसे जम्मू कश्मीर पैरामेडिकल एंड नर्सिंग कौंसिल के द्वारा संचालित कराया जाता है, इस कोर्स का ड्यूरेशन 3 साल का होता है। मल्टीपर्पज हेल्थ वर्कर मेल (MMPHW), मल्टीपर्पज हेल्थ वर्कर फीमेल (FMPHW) भी जम्मू कश्मीर पैरामेडिकल एंड नर्सिंग कौंसिल के द्वारा संचालित कराया जाता है, जो कि 2 साल का डिप्लोमा कोर्स होता है। पैरामेडिकल कोर्स 2022-23 के लिए IPH&H जम्मू में जम्मू बोर्ड के एंट्रेंस एग्जाम (BOPEE) के स्कोर कोड के माध्यम से एडमिशन दिया जा रहा है।

जिन अभ्यर्थियों ने BOPEE में 30 या उससे अधिक का स्कोर प्राप्त किया हो, वो IPH&H के पैरामेडिकल कोर्स 2022-23 में प्रवेश ले सकते हैं। उन्हें मात्र ₹1000 काउंसलिंग फीस, जो कि ऑनलाइन भुगतान की जा सकती है। हालांकि चॉइस फिलिंग की प्रक्रिया 30 सितंबर से 5 अक्टूबर 2022 तक पूर्ण कर ली गई है, लेकिन प्रवेश प्रक्रिया अब भी BOPEE स्कोर कार्ड के आधार पर दिया जा रहा है।

यदि आपको इस बारे में अधिक जानकारी चाहिए हो, तो आप इंस्टीट्यूट ऑफ पब्लिक हेल्थ एंड हाइजीन कॉलेज ऑफ नर्सिंग एलाइड हेल्थ साइंस के वेबसाइट www.iphhnursingcollegejammu.org पर विजिट कर सकते हैं। आप चाहे तो 7051179677, 8082531040, 8082657200, 7006276658 पर कॉल करके या iphhjammu@gmail.com पर मेल करके IPH&H के पैरामेडिकल कोर्स के काउंसलिंग और एडमिशन से संबंधित सारी डिटेल की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

Keep visiting The Ganga Times for such beautiful articles. Follow us on FacebookTwitterInstagram, and Koo for regular updates.

%d bloggers like this: