Friday, September 20
Shadow

पटना में बंदूक़ के दम पर लाखों की सम्पत्ति की लूट

Gaya, Bihar: बिहार की राजधानी पटना में बंदूक़ के दम पर मकान लूटने की खबर आ रही है। घटना शहर के सुल्तानगंज थाना के अंतर्गत आने वाले शाहगंज मोहल्ले की है। अधिवक्ता राजीव रंजन के घर पर चोरों ने मकान मालिक के ऊपर पिस्तौल तान दिया और क़रीब दो लाख रुपए नकद समेत चार लाख रुपए की सम्मत्ति लूट ली।

राजीव रंजन जी, जिनके घर में चोरी हुई थी, जब सुल्तानगंज थाने में प्राथमिकी दर्ज करने पहुँचे तो उन्होंने सारी कहानी बताई। पीड़ित के अनुसार गुरुवार की सुबह क़रीब साढ़े चार बजे वो अपने परिवार को गाँव जाने के लिए टेम्पू चढ़ाने गए थे। जब वो वापस लौटे तो देखा कि घर के बाहर का मेन गेट खुला हुआ है। और अंदर के कमरे के दरवाजे में लगा ताला भी टूटा हुआ था।

जब राजीव रंजन घर पहुँचे तो अंदर दो-तीन लोग दिखाई पड़े। चोरों ने उनपर पिस्तौल तान दिया और लगभग 4 लाख तक की सम्पत्ति लेकर फ़रार हो गए। चोरों ने जल्दीबाज़ी में भागने के चक्कर में एक लोकल पिस्टल समेत कच्छ और सामान गलती से छोड़ दिया। चोरी किए गए सामान में एक मोबाइल, सोने का झूमका, सिकड़ी व अंगुठी शामिल थी।

%d bloggers like this: