Bihar ex-Deputy Chief Minister Tejashwi Yadav arrived in the Eco Park in Patna to show his support to protesting teachers. When the protesters were denied permission for a sit-in protest in Gardanibagh, Tejashvi Yadav called the DM of Patna.
The Ganga Times, Patna: बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव (Ex-Deputy CM of Bihar, Tejashwi Yadav) आजकल राजनीति करने के फूल मूड में हैं। जगह-जगह जाकर लोगों की समस्याएँ सुनना और उसका समाधान निकालना उनका पेशा बन चुका है। कुछ ऐसा ही उन्होंने राजधानी पटना में कर दिखाया जब वहां के DM लोगों की तकलीफें नहीं सुन रहे थे।
आजकल तेजस्वी का एक फोन कॉल का वीडियो काफी तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। इसमें वे पटना के जिला अधिकारी (DM) चंद्रशेखर सिंह से बात करते हुए दिख रहे हैं। शुरुआत में डीएम साहेब को ये समझ ही नहीं आया कि वो किनसे बात कर रहे हैं। और इसलिए वो कॉल को गंभीरता से नहीं ले रहे थे। लेकिन जैसे ही तेजस्वी उन्हें अपना परिचय बताया, डीएम चंद्रशेखर सिंह हक्का बक्का रह गए और तीन बार ‘सर’ कह कर बोले काम हो जाएगा। डीएम साहेब का यह जवाब सुनते ही वहां मौजूद लोग ताली बजाने लगते हैं और जिंदाबाद का नारा गुंजने लगता है।
दरसअल, हुआ यूँ की बुधवार की देर शाम तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) पटना के इको पार्क पहुंचे। यहां पर टीईटी के अभ्यर्थीओं का प्रदर्शन चल रहा था। एक दिन पहले मंगलवार को गर्दनीबाग में प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों पर पुलिस ने लाठीचार्ज (Police lathicharge in Patna) कर दिया था और उन्हें जबरदस्ती वहां से हटा दिया था। इसके बाद वो लोग जाकर इको पार्क में धरना देने लगे। पूर्व उपमुख्यमंत्री यहां गए और उन्होंने टीईटी अभ्यर्थियों की समस्याएँ सुनी। तेजस्वी ने डीजीपी और मुख्य सचिव से बात कर प्रदर्शनकारियों के लिए गर्दनीबाग में धरना देने के लिए इजाजत की मांग की।
इसी दौरान राजद नेता ने पटना के डीएम चंद्रशेखर सिंह (Patna DM Chandrashekhar Singh) को भी फोन लगाया। शुरुआत में तो डीएम साहेब को पता नहीं चला कि उनकी बात किससे हो रही है। लेकिन जैसे ही तेजस्वी ने अपना नाम बताया तो डीएम साहेब ने तुरंत कहा, ‘सर आप डॉक्यूमेंट्स भेज दीजिए, हम जरूरी कार्यवाही करेंगे’।
# अगर आपके पास भी कोई कहानियां या ब्लॉग है तो हमें भेज सकते हैं। हम उसे ‘गंगा टाइम्स’ पर प्रकाशित करेंगे।
Keep visiting The Ganga Times for Bihar News, India News, and World News. Follow us on Facebook, Twitter, and Instagram for regular updates.
Thanks so much for providing individuals with such a terrific possiblity to read critical reviews from this site. It’s usually so cool and jam-packed with a good time for me and my office peers to search your website not less than 3 times weekly to study the newest tips you have got. And of course, I’m actually motivated for the stunning principles you give. Certain 1 tips on this page are definitely the most suitable we have all had.