
नाबालिग बहनों के साथ गन्दा काम करते हुए पकड़ा गया ट्यूशन टीचर
The Ganga Times, Bhagalpur News: भागलपुर जिले में घर पर ट्यूशन पढ़ाने वाले एक ट्यूशन मास्टर को दो सगी नाबालिग बहनों के साथ दुष्कर्म की कोशिश करते हुए मां ने रंगे हाथ पकड़ लिया। घटना जिले के मधुसूदनपुर थाना क्षेत्र की है।
आरोपित ललमटिया थाना क्षेत्र के नसरतखानी गांव का निवासी है — पिंटू कुमार। पुलिस को लिखे कम्प्लेन में बच्चियों की मां ने लिखा है कि आरोपी पिंटू उनकी दोनों बच्चियों को पिछले चार वर्षों से पढ़ा रहा था। शनिवार को घटना के दिन जब वो अंदर कमरे में पहुंची तो देखा कि पिंटू दोनों के साथ जबरदस्ती दुष्कर्म करने का प्रयास कर रहा था। बच्चियों ने कहा कि उनका शिक्षक ऐसा घटिया काम पिछले 15-20 दिनों से कर रहा है। और कहता था कि अगर किसी को बताया तो पूरे परिवार को जान से मार देगा। इसलिए डर से बच्चियां घर में कुछ भी बता नहीं पाती थी।
घटना का पता लगने पर आरोपी की परिजनों ने खूब पिटाई की औ...