पटना(Patna) में किसने चुरा लिया, 300 से ज्यादा तालाब
पटना(Patna) के कई तालाबों को मिटाकर बना लिया गया है, स्थायी मकान, प्रशासन ने अतिक्रमणमुक्त कार्रवाई शुरू की!
Patna city view
पटना(Patna) शहर में हाल ही में तालाब अतिक्रमण के तहत 350 तालाब चोरी का मामला सामने आया है। मुद्दे के अनुसार सरकारी दस्तावेजों के अंतर्गत पटना जिले में 350 तालाब का उल्लेख है। गौरतलब है कि इन 342 तालाबों पर लोगों द्वारा अवैध कब्जा करने के पश्चात स्थायी - अस्थायी मकान, दुकान व मंदिर का निर्माण कर लिया गया है। उल्लेखित कई तालाबों का अस्तित्व वर्तमान में है ही नहीं, जैसे गुणसागर तालाब कभी शहर का सबसे बड़ा तालाब हुआ करता था, लगभग 19.05 एकड़ में फैले इस तालाब का एक भी हिस्सा अब देखने को नसीब नहीं है। संदलपुर क्षेत्र में स्थित इस गुणसागर तालाब को रौंदकर बड़ी कॉलोनी का बसेरा हो गया है, जिसमें लगभग 420 से भी ज्यादा मकान निर्मित हो चुके हैं।
एक रिपोर्ट के ...