
लाश के लिए सरकारी अस्पताल (Hospital) ने मांगे ₹50 हजार, गरीब बाप पैसे के लिए मांग रहा भीख
जवान बेटे की मौत से आहत पिता अब तड़प रहा उसके लाश लेने के लिए, अस्पताल (Hospital) वाले मांग रहे पोस्टमार्टम के ₹50 हज़ार रूपये
Hospital के लिए भीख मांगते पिता
इंसानियत एक बार फिर हुई शर्मसार, किसी का जवान बेटा अचानक ही इस दुनिया से चला जाये और उसके दर्द को समझें बिना उसके पीड़ा और बढ़ाने वाले लोगों की इस दुनिया में कमी नहीं है। एक गरीब मां-बाप, जिसने अपने जवान बेटे को खो दिया हो, इससे बड़ा दुख उनके लिए और क्या हो सकती है और अब उसके बेटे लाश को भी अंतिम विदाई के लिए उन्हें नहीं दिया जा रहा है, तो ना जाने क्या बीत रही होगी, उन बदनसीब गरीब माँ बाप पर।
बिहार के समस्तीपुर से ऐसी ही एक घटना सामने आई है, जिसमे लाश को उनके माँ बाप को सौपने के बदले पैसों की मांग की गई है और कोई छोटी राशि नहीं बल्कि पूरे ₹50 हज़ार की मांग एक गरीब माँ बाप से सरकारी अस्पताल (hospital) के द्वारा...