Bihar Election: Nitish Kumar ने फेंका आरक्षण का पासा; जनसंख्या से हिसाब से देंगे reservation
Valmiki Nagar in West Champaran is in limelight for loksabha by-poll that is scheduled with the third phase of Bihar Election.
File Photo of Nitish Kumar. (Courtesy: Hindustan Times)
Patna, Bihar: बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Election) के गर्म होते माहौल के बीच मुख्यमंत्री नितीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने अनुपातिक आरक्षण (proportionate election) देने की बात कर राज्य में एक नयी बहस छेड़ दी है। दूसरे चरण की वोटिंग (second phase voting) से पहले नीतीश कुमार ने पश्चिमी चंपारण (West Champaran) के वाल्मीकिनगर में कहा कि हम तो चाहते हैं कि जिसकी जितनी आबादी है, उसी के हिसाब से आरक्षण का व्यवस्था होनी चाहिए। मुख्यमंत्री ने अपनी पार्टी का रुख साफ़ करते हुए कहा की JDU का अनुपातिक आरक्षण के मसले पर कोई दो राय नहीं है।
गौरतलब है की उत्तरी बिहार के वाल्मीकि नगर (North Bihar's Valmiki ...