हॉकी विश्व कप के लिए भारतीय महिला टीम की कप्तान बनी सविता पूनिया (Savita Punia)
1 जुलाई 2022 से शुरू होने वाली FIH वर्ल्ड कप मैच में भारत ने हिंसा लेने के लिए अपनी टीम बना ली है। भारतीय महिला टीम की कप्तानी के लिए सविता पूनिया (Savita Punia) को चुना गया है।
Savita Punia was named the Indian women's hockey team captain for the World Cup.
FIH वर्ल्ड कप मैच 2022, नीदरलैंड और स्पेन में 1-17 जुलाई तक होने वाली है। भारत ने मंगलवार 21 जून को इंडियन वोमेन हॉकी टीम के लिए 18 सदस्यों का चयन किया है जिसमे पिछले साल की टोक्यो ओलंपिक में शामिल अधिकांश खिलाड़ियां मौजूद है। लेकिन दुर्भाग्य से स्ट्राइकर रानी रामपाल मेगा इवेंट में भाग नहीं ले पाएंगी क्योंकि उनका चोट अभी तक ठीक नही हुआ है।
हालांकि सुनने में आया था की वे अभी स्वस्थ है और चोट से उबर चुकी है और उन्होंने एफआईएच प्रो लीग मैचों के अंतिम दौर के लिए टीम के साथ रॉटरडैम की यात्रा भी किया था। मगर मुख्य कोच जेनेक शोपमैन...