Saturday, December 7
Shadow

Adar Poonawalla को किसने दी धमकी? क्यों लन्दन चले गए Vaccine Man of India?

World’s largest Covid-19 vaccine manufacturer, Seerum Institute of India CEO Adar Poonawalla revealed in an interview with the London Times that he is getting threats in India from the most powerful. The Vaccine man of India also said that if he comments on election during Covid pendamic and Kumbh Mela, his head will be chopped off.

Who is threatening the vaccine man of India — Adar Poonawalla?

देश में कोरोना की दूसरी लहर ने आतंक मचाया हुआ है। हर तरफ बस मौत, ऑक्सीजन की कमी और दुखों का पहाड़ नजर आता है। इस बीच कोविड-19 की वैक्सीन कोविशील्ड बनाने वाली कंपनी सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (Serum Institute of India – SII) के CEO अदार पूनावाला (Adar Poonawalla) लंदन के लिए रवाना हो गए। वहां जाकर उन्होंने भारत में वैक्सीन के लिए मिलते धमकियों को लेकर बातचीत की है।

हालाँकि अदार पूनावाला हमेशा के लिए भारत से नहीं गए हैं, लेकिन वहां जाकर उन्होंने जो खुलासे किये हैं वो काफी दिलचस्प है। इसके पहले की हम इस मसले को थोड़ी गहराई से जाने आइये जानते हैं की कौन हैं अदार पूनावाला। पूनावाला भारत ही नहीं बल्कि विश्व के सबसे बड़ी वैक्सीन बनाने वाली कंपनी — सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के सीईओ हैं। ये कंपनी सायरस पूनावाला ग्रुप ऑफ़ कम्पनीज का एक अंग है।

इंग्लैंड में जाकर अदार पूनावाला ने कई खुलासे किये हैं। ब्रिटिश अखबार ‘द टाइम्स’ को दिए गए इंटरव्यू में अदार ने कहा है कि उन्हें भारत के मोस्ट पावरफुल लोगों की तरफ से धमकी भरे कॉल्स आ रहे थे। ये लोग कॉल करके बोल रहे थे की हमें जल्द से जल्द कोविशील्ड की वैक्सीन सप्लाई करो। उन्होंने कहा है की लोगों की टोन बहुत ही ज्यादा आक्रामक थी। और मैं ऐसे दवाब में काम नहीं कर सकता। क्योंकि यह भी नहीं पता कि वे लोग आपके साथ क्या कर बैठेंगे। इसलिए मैं भारत छोड़कर लन्दन में आ गया हूँ।

Vaccine man of India, Adar Poonawalla says he is getting threatening calls in India.
Vaccine man of India, Adar Poonawalla says he is getting threatening calls in India. (Courtesy: Scroll)

अब आप पूछेंगे की अदार पूनावाला इंग्लैंड पहुंचे कैसे। क्यूँकि हाल में ही तो यूके की सरकार ने भारत को रेड लिस्ट में डाल दिया था और सभी फ्लाइटें रद्द कर दी थी। हाँ ये बात सच है की भारत और यूनाइटेड किंगडम के बीच आना जान बंद है लेकिन रेड लिस्ट में डालते समय लोगों को 8 दिन की विंडो दी गई थी। और इसी बीच पूनावाला अपने परिवार के साथ लन्दन चले गए। इनका कहना है की मैं अब लम्बे समय तक लन्दन में ही रहूँगा, जब तक भारत में स्थिति सामान्य नहीं हो जाता।

क्या भारत सरकार को नहीं पता था की अदार को धमकियाँ मिल रही है?

बिलकुल, भारत सरकार को सब पता था। इसीलिए 29 अप्रैल को गृह मंत्रालय ने पूनावाला को Y-लेवल की सिक्योरिटी दी गई थी। Y-लेवल सिक्योरिटी का मतलब होता है दो पर्सनल सिक्योरिटी ऑफिसर हमेशा आपके पास रहेगा और एक armed guard हमेशा घर की रक्षा करेगा। फिर भी पूनावाला ने भारत में सुरक्षित महसूस नहीं किया और लन्दन जाने का फैसला किया।

अब ये भी जान लीजिये की लन्दन जाकर पूनावाला ने इंटरव्यू में क्या कहा।
उन्होंने कहा कि भारत में सबको लगता है कि सबसे पहले उन्हें ही वैक्सीन मिलनी चाहिए। सबको जल्दी है वैक्सीन लेने की। वे समझ नहीं पा रहे हैं कि किसी और को उनसे पहले क्यों मिलना चाहिए।
मैं आपको उनके शब्द हूबहू सुनाता हूँ अंग्रेजी में: “Threats is an understatement. The level of expectation and aggression is really unprecedented. It’s overwhelming. Everyone feels they should get the vaccine. They can’t understand why anyone else should get it before them”

Adar Poonawalla, CEO Seerum Institute of India is known as the Vaccine Man of India

जब उनसे पूछा गया की भारत में कोरोना के संकट के लिए कौन जिम्मेदार है, तो उन्होंने कहा कि अगर मैं आपको सही जवाब देता हूं या अन्य भी जवाब देता हूँ, तो मेरा सिर काट दिया जाएगा। मैं महामारी के वक़्त होने वाले चुनावों या कुंभ आयोजन पर कोई टिप्पणी नहीं कर सकता। यह बहुत ही संवेदनशील विषय है।

पूनावाला ने इंटरव्यू में कहा की जब भारत में महामारी ने कदम रखा था तो लोग उनकी तरफ उम्मीद की नज़रों से देखते थे। वो लोगों की हर संभव मदद करने के लिए तैयार थे। उन्हें अच्छा लगता था की उन्हें अपने देश की सेवा करने का मौका मिला है। लेकिन हाल के दिनों में मिली धमकियाँ और आलोचनाओं की वजह से वो काफी निराश है। अब उनकी कंपनी को वो समर्थन नहीं मिल रहा। लोग उन्हें अपमानित कर रहे हैं, निंदा कर रहे हैं।

पूनावाला ने इंटरव्यू में संकेत दिए हैं कि उनकी कंपनी भारत के बाहर वैक्सीन बनाने की व्यावसायिक योजनाओं (businessman indicated) पर विचार कर रही है। UK उन कुछ देशों में है जहाँ वो प्रोडक्शन शुरू कर सकते हैं। हालाँकि भारत के बाहर वैक्सीन बनाने को लेकर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा, अगले कुछ दिनों में एक घोषणा होने जा रही है।

Adar Poonawalla Wife Natasha Poonawalla and their son.
Adar Poonawalla left India for London with his whole family after receiving threats.

अब मैं एक बड़ा सवाल आपके सामने रखना चाहता हूँ: क्या हम अपने इंडस्ट्रियलिस्ट की वो श्रेय देते हैं जिसके वो हक़दार हैं? क्या हम उनके साथ सही व्यवहार करते हैं? क्या हमारा देश कानून व्यवस्था के मामले में उस तरह का है की एक बिजनेसमैन सुरक्षित महसूस कर सके। मतलब आप समझ सकते हैं की अदार पूनावाला विश्व की सबसे बड़ी वैक्सीन बनाने वाली कंपनी के मालिक हैं और वो भारत में सुरक्षित महसूस नहीं कर रहे हैं। क्या ये हमारे लिए शर्म की बात नहीं है?

एक और तथ्य बात बात दूँ आपको की Morgan Stanley की एक रिपोर्ट के अनुसार 2014 से 2018 के बीच 23000 डॉलर-करोड़पति भारत छोड़ चुके हैं। एक तरफ जहाँ हम Ease Of Doing Business में एक-दो स्थान ऊपर जाकर खुश हो जाते हैं, और हमारे प्रधानमंत्री इसका खूब ढिंढोरा भी पीटते हैं, वही दूसरी तरफ वो भारत से व्यवसाइयों का पलायन नहीं रोक पा रहे हैं।

दूसरी तरफ मैं भारत के लोगों से भी कहना चाहूंगा की बिजनेसमैन और उद्योगपतियों से नफरत ना करें क्योंकि वही लोग wealth-creator हैं, job creators हैं। भारत का विकास तब तक नहीं हो सकता जब तक हमारे यहाँ नयी तकनीकों का विकास नहीं होगा, नई कम्पनियाँ नहीं खुलेंगी, उद्योगपति धन सर्जन नहीं करेंगे।

अगर आपके पास भी कोई कहानियां या ब्लॉग है तो हमें भेज सकते हैं। हम उसे ‘गंगा टाइम्स’ पर प्रकाशित करेंगे।

Keep visiting The Ganga Times for Bihar News, India News, and World News. Follow us on FacebookTwitter, and Instagram for regular updates.

1 Comment

  • Archana Jha

    Hi Manish,

    Thanks for sharing your views about Adar Poonawalla. Look, I know very little about him so shouldn’t comment but some Indian poor or middle-class scientist must have invented that vaccine, sad part is when you end your video by talking about a Bollywood actress or other millionaires, that I felt not correct. You are justifying their actions, I agree there could be some issues doing business in India not easy but most of them left India when they’ve earned their millions and billions. In Australia or the US or UK, they’ll ask them to return (pay tax and restriction on how much their wealth they can take) what they gained here then leave. Uk economy is surviving with those type of people, not from India from all over the world.
    I am not against Bollywood actors or actresses but where they earned their money and fame they should consider any action impact on their country. We make them famous but Indian rich and famous they think they are entitled to all the respects without doing anything for the country, such as in their movies give only Pakistani singers chance ( they’re good but if same opportunities Indian singers will get they can sings better).
    All these things happen only in our country, not in the USA or UK (Microsoft won’t allow leaving the country like this even though most Indian working/inventing their products)
    I understand our entrepreneur needs more safe guard from a politician so they can do business properly, but to minimise or avoid tax and get away from doing anything for the community, they tolerate lots of rubbish from politicians.
    When American big Oil and Gas Co. operates in Australia remote area, they’ve to provide hospital, airbase, port, school, community center before they start producing the gas and top, they’ve to pay tax.
    So I will end my comment by saying not specifically about one entrepreneur, but in general, they owe to country so they shouldn’t allow leaving like this, and Britain shouldn’t accommodate all those types Indian and run their economy, after 70 years still Britain doing the same thing but different tactics.

    Cheers

Comments are closed.

%d bloggers like this: