Tuesday, January 13
Shadow

कौन हैं बिजनेस वुमेन अनिता जलेन्द्र ? जिनके फुलफरास से चुनाव लड़ने के लग रहे हैं कयास

Who is businesswoman Anita Jalendra? She is expected to be a Jan Suraaj candidate from Phulparas Vidhan Sabha. Know what’s her role in Prashan Kishor’s Jan Suraaj Party.

मधुबनी जिले के फुलपरास विधानसभा क्षेत्र में बिजनेस वूमेन अनीता जैनेंद्र (Anita Jalendra) की एंट्री हो चुकी है. बिहार की हॉट सीट माने जाने वाली फुलपरस्त विधानसभा क्षेत्र में जन सुराज पार्टी की तरफ से अनीता जैनेंद्र को प्रत्याशी बनाए जाने को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं. फुलपरास विधानसभा क्षेत्र से वर्तमान में जदयू की शीला मंडल विधायक हैं साथ ही राज्य सरकार में परिवहन मंत्री की जिम्मेदारी भी संभाल रही है. गौरतलब है कि फुलपरास विधानसभा क्षेत्र झंझारपुर लोकसभा क्षेत्र का हिस्सा है.

कौन हैं बिजनेस वुमेन अनिता जलेन्द्र (Anita Jalendra)?

समस्तीपुर के एक छोटे से गांव में जन्मीं अनिता जलेन्द्र मधुबनी जिले के कोसी तटबंध के किनारे बसे मधेपुर प्रखंड अंतर्गत बरसाम पंचायत के खजुरी गांव की बहू हैं.
अनिता जलेन्द्र की जब शादी हुई उस समय उनके पति जलेन्द्र मिश्रा ‘जेके’ की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी. बिहार में उस समय दूसरे राज्यों में पलायन चरम पर था. पलायन का दंश झेलते हुए अनिता जलेन्द्र के पति भी रोजी-रोटी के तलाश में परिवार के साथ दिल्ली पहुंचे और यहीं से शुरू हुई ‘अनिता जलेन्द्र’ से ‘बिजनेस वुमेन अनिता जलेन्द्र’ बनने की कहानी.
अनिता जलेन्द्र कहती हैं कि जहाँ साफ-सफाई होती है वहीं मां लक्ष्मी का वास होता है. दो बेटियां एवं एक बेटे की मां बनने के बाद मुझे लगा कि अकेले पति के नौकरी की तनख्वाह से घर का गुजारा नहीं चलेगा. अनिता जलेन्द्र ने पति के साथ मिलकर व्यापार शुरू करने का निर्णय लिया. साल 2016 में स्पोर्ट्स इवेंट मैनेजमेंट एवं हाउसकीपिंग को केन्द्र रखकर इन्होंने VMP सर्विसेज की शुरूआत की. आज इनकी कंपनी का टर्नओवर करोड़ों रुपये पार चुका है.

अनिता जलेन्द्र से ‘बिजनेस वुमेन’ बनी अनिता जलेन्द्र की उपलब्धियां

  • 2016 में VMP Services की स्थापना की.
  • 2023 में भारत सरकार द्वारा ‘स्किल इंडिया एंटरप्रेन्योर अवार्ड’ से सम्मानित.
  • वर्ष 2023 में Small Business Award प्राप्त हुआ.
  • महाराष्ट्र, हरियाणा, मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश, तमिलनाडु, असम, गोवा, उत्तराखंड, बिहार एवं गुजरात में ‘खेलो इंडिया-यूथ गेम’, ‘नेशनल गेम’ के आयोजन में ‘खेल प्रबंधन’ का कार्य हमारे द्वारा किया गया. इस काम के लिए विभिन्न राज्य सरकारों ने प्रशंसा पत्र से सम्मानित किया.
  • 2018 से लेकर अब तक ‘ प्रो कबड्डी (स्टार स्पोर्ट्स)’ के प्रबंधन का काम किया.
  • Anita Jalendra द्वारा BCCI द्वारा मध्यप्रदेश के ग्वालियर स्टेडियम में आयोजित भारत- बांग्लादेश T-20 मैच 2024 के प्रबंधन का काम किया गया.
  • मध्यप्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के अंतर्गत 2023-2024, 2024-2025 में मध्यप्रदेश में माधवराव सिंधिया कप MPL का प्रबंधन का काम किया गया.
  • साल 2024 में चेन्नई में आयोजित CM-Cup के प्रबंधन का किया गया.
  • ‘बेहतर जीवन फाऊंडेशन’ के माध्यम से दिल्ली समेत कई राज्यों में सामाजिक कार्यों में भागीदारी.
  • ‘छोटू फाऊंडेशन’ के माध्यम से बिहार एवं नोएडा में ‘छोटू की पाठशाला’ के आयोजन में सहभागिता.
  • ग्रेटर- नोएडा में छठ पर्व के आयोजन में भूमिका
  • साल 2002 से अब तक दिल्ली में ‘विद्यापति समारोह’ के आयोजन में भूमिका.
  • VMP एग्रो के माध्यम से मखाना उत्पादन एवं मत्स्य पालन के लिए काम किया जा रहा.
  • फुलपरास विधानसभा क्षेत्र की कई पंचायतों में विगत कई वर्षों से धार्मिक एवं सामाजिक कार्य.
  • अब तक 300 से ज्यादा लोगों को रोजगार मुहैया कराया.

कैसा रहा प्रशांत किशोर के जन सुराज पार्टी में इनका सफर ?

जन सुराज में योगदान-

  • ‘प्रशांत किशोर’ जी की उपस्थिती में- अप्रैल 2024 में दिल्ली यूनिवर्सिटी में ‘ दिल्ली चैप्टर’ की शुरुआत में योगदान दिया
  • दिल्ली में ‘दिल्ली चैप्टर’ का निर्माण कर 600 प्रवासी बिहारियों को जन सुराज अभियान से जोड़ा.
  • मई 2024 में ‘हिंदी भवन’ में अपने खर्चे पर आदरणीय प्रशांत किशोर जी की उपस्थिति में टाउनहाल का आयोजन किया.
  • जून 2024 में ‘राजा राममोहन राय भवन’ में आदरणीय प्रशांत किशोर जी की उपस्थिति में बैठक का आयोजन में मेरी भूमिका.
  • जून 2024 से दिसंबर 2024 तक हर महीने जन सुराज अभियान को 5 हजार रुपये का आर्थिक सहयोग.
  • अगस्त 2024 में सबसे पहले मधुबनी जिला समेत फुलपरास विधानसभा क्षेत्र में पांच हजार सदस्य बनाने का काम किया गया.
  • सितंबर 2024 से लेकर अब तक राज्य कार्यसमिति सदस्य हूं
  • ‘मधेपुर प्रखंड’ के प्रभारी के तौर पर काम किया.
  • बापू सभागार की बैठक से लेकर पार्टी निर्माण के दिन तक सारे कार्यक्रमों में सैकड़ों लोगों को बस के माध्यम से पटना ले गई।
  • अगस्त 2024 में जन सुराज के बैनर तले कोशी में बाढ़ प्रबंधन का काम.

Keep visiting The Ganga Times for such beautiful articles. Follow us on FacebookTwitterInstagram, and Koo for regular updates.

%d bloggers like this: