Friday, November 22
Shadow

भागलपुर में लगेगी सिल्क इंडस्ट्री? क्या बोले उद्योग मंत्री शाहनवाज़ हुसैन?

Will Silk Industry be set up in Bhagalpur? Bihar Textiles Minister Syed Shahnawaz Hussain answered journalist’s question in Silk City Bhagalpur. Shahnawaz Hussain also met with his Guru Kalicharan Mishra in Supaul.

Bihar Textile Minister Syed Shahnawaz Hussain in Silk City Bhagalpur

The GanBihar में जब से नीतीश कुमार (Nitish Kumar) की सरकार बनी है लोगों में कई प्रकार की उत्सुकताएँ हैं। चुनाव में किये गए विकास के वादों को लेकर जनता सरकार के मंत्रियों से लगातार सवाल कर रही है। सूबे के उद्योग मंत्री (Textile Minister of Bihar) सैय्यद शाहनवाज़ हुसैन (Syed Shahnawaz Hussain) आज सिल्क सिटी भागलपुर में थे। वहां उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi), बीजेपी का आलाकमान और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने उन्हें जो जिम्मेदारी दी है, उसे वो पूरा करने की कोशिश करेंगे।

भागलपुर यात्रा के दौरान उद्योग मंत्री से पत्रकारों ने सवाल किया कि क्या भागलपुर में सिल्क इंडस्ट्री (Bhagalpur Silk Industries) को फिर से जीवित किया जाएगा? इस पर उन्होंने कहा कि मैं वो व्यक्ति नहीं हूँ जो तुरंत आकर घोषणा कर देते हैं। लेकिन हमारी प्राथमिकता रहेगी की बिहार में सिल्क उद्योग (Silk textiles) को बढ़ावा मिले। शाहनवाज़ ने यह भी कहा की एग्रो बेस्ड इंडस्ट्री (Agro-based industry in Bihar) की स्थापना पर भी सरकार काम कर रही है।

सुपौल में अपने गुरूजी से मिले शाहनवाज़ (Shahnawaz Hussain Guru Kalicharan Mishra)

सैयद शाहनवाज हुसैन बिहार सरकार में मंत्री बनने के बाद पहली बार अपने गृह-जिला सुपौल पहुंचे। उन्होंने सबसे पहले अपने गुरु और राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित कालीचरण मिश्र के घर पहुंचकर उनका आशीर्वाद लिया। इतने बड़े ओहदे पर पहुंचने के बाद भी अपने गुरु के प्रति शाहनवाज की श्रद्धा को देखकर लोग उनकी खूब सराहना कर रहे हैं। शाहनवाज का यह शिष्ट आचरण हमारे समाज के युवाओं के लिए एक बड़ा संदेश है। Shahnawaz Hussain’s conduct is an inspiration to the youths of Bihar.

अगर आपके पास भी कोई कहानियां या ब्लॉग है तो हमें भेज सकते हैं। हम उसे ‘गंगा टाइम्स’ पर प्रकाशित करेंगे।

Keep visiting The Ganga Times for Bihar News, India News, and World News. Follow us on FacebookTwitter, and Instagram for regular updates.

%d bloggers like this: