IPHH कॉलेज ऑफ नर्सिंग में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन
IPHH कॉलेज ऑफ नर्सिंग एंड एलाइड हेल्थ साइंसेज, कोट भलवाल ने 15 फरवरी 2025 को एक गरिमामयी शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य जीएनएम और बी.एससी नर्सिंग के नए छात्रों को नर्सिंग के महान पेशे में शामिल करना था।
Oath Taking Ceremony Session at IPHH College of Nursing Jammu
यह आयोजन दोपहर 2:00 बजे से 3:00 बजे तक हुआ, जिसमें छात्रों को जिम्मेदारी, प्रतिबद्धता और व्यावसायिक नैतिकता का पाठ पढ़ाया गया। यह समारोह समाज में नर्सिंग के महत्व और नर्सों की देखभाल व नैतिक चिकित्सा सेवा में अहम भूमिका को उजागर करने के लिए आयोजित किया गया था। इसके साथ ही, कार्यक्रम में नर्सिंग पेशे के नियमों और मानकों पर भी प्रकाश डाला गया।
कार्यक्रम की भव्य शुरुआत
कार्यक्रम की शुरुआत IPHH कॉलेज ऑफ नर्सिंग के छात्र मिस इंशा नबी और मिस्टर अज़ान द्वारा एंकरिंग से हुई। कार्यक्रम का शुभा...







