Saturday, December 21
Shadow

गया में प्रेमिका से मिलने उसके गांव पहुंचा प्रेमी! क्या हुआ उसके बाद?

The Ganga Times, Gaya News, Bihar: मोहब्बत को आखिर कौन रोक पाया है? जब आप किसी चीज को पूरी शिद्दत से चाहो सारी कायनात उसे आपसे मिलाने में लग जाती है — शाहरुख़ खान की फिल्म ‘ॐ शांति ॐ’ का ये डायलॉग कल सच साबित हो गया जब गया जिले के इमामगंज प्रखंड के अंतर्गत कोठी थाना क्षेत्र के देवरिया गांव में रविवार को एक युवक अपनी प्रेमिका से मिलने उसके गांव पहुंचा। गाँव पहुंचते ही इसकी भनक ग्रामीणों को लग गई। इसके बाद जो हुआ उसका इंतजार दोनों कपल शायद लम्बे अरसे से कर रहे थे। गाँववालों ने युवक को पकड़कर प्रेमिका से उसकी शादी करवा दी। शादी गाँव के ही एक मंदिर में कराई गई।

लाख छुपाने के बाद भी दोनों का प्यार तो पकड़ा गया लेकिन इसके बाद शुरू हुआ हाई वोल्टेज ड्रामा। दोनों के परिवार वाले इस शादी के लिए राजी नहीं हो रहे थे। लेकिन ग्रामीणों ने दोनों पक्ष के लोगों को समझा-बुझाकर विवाह के लिए मनाया और फिर हो गए सात फेरे। जानकारी के अनुसार, लड़की का नाम चांदनी कुमारी है जो कि देवरिया गांव के निवासी शिवनाथ प्रसाद की पुत्री है। युवक का नाम मुकेश कुमार बताया जा रहा है जो कि मैगरा थाना क्षेत्र के बिकुआ कला गांव के रहने वाले विजय महतो का पुत्र है।

1 Comment

  • I needed to draft you one tiny remark to help give thanks the moment again on your incredible knowledge you’ve shared on this page. This is so wonderfully generous of people like you to grant freely what a lot of folks would have advertised as an e book in order to make some dough for themselves, specifically considering that you could possibly have tried it in the event you considered necessary. The creative ideas also worked to be the great way to understand that other people online have a similar keenness just like mine to realize many more when it comes to this condition. I’m certain there are lots of more enjoyable moments up front for folks who start reading your site.

Comments are closed.

%d bloggers like this: