Tuesday, November 12
Shadow

फिर से जल उठा मुंगेर; SP लिपि सिंह बर्खास्त

Protesters in Munger set several police vehicles on fire amid three-phased Bihar Election.

Violence in Munger amid Bihar Election. (The Ganga Times)

GT Desk Munger: सोमवार की रात दुर्गा विसर्जन के दौरान हुए पुलिस लाठीचार्ज और गोलीबारी के बाद बिहार (Bihar) के मुंगेर (Munger) में गुरुवार को फिर से हिंसा भड़क गई। आक्रोशित लोगों ने शहर में भारी उपद्रव मचाया और बासुदेवपुर पुलिस चौकी में आग लगा दी। युवाओं ने मुफस्सिल थाने की पुलिस की 6 जीपों में भी आग लगा डाली। एसपी ऑफिस तक नारेबाजी करते हुए जाते भीड़ पर पुलिस ने बड़ी मुश्किल से काबू पाया। शहर में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर, मामले को हाथ में लेने की कोशिश जारी है। 

Election Commission orders immediate removal of Munger DM and SP

आज की घटना के बाद चुनाव आयोग (Election Commission) ने मुंगेर जिले के डीएम और एसपी को हटाने का आदेश दिया। मानवजीत सिंह ढिल्लो और रचना पाटिल को मुंगेर का नया एसपी और डीएम बनाया गया है। दोनों ही पूर्व में वैशाली जिले के एसपी और डीएम का पद सँभाल चुके हैं। हटाये गये एसपी लिपि सिंह पर लोगों के बढ़ते गुस्से के कारण ये निर्णय लिया गया है। 

मुंगेर रेंज के डीआईजी मनु महाराज (Manu Maharaj) ने शांति बहाल करने के लिए खुद कमर कस ली है। आज पुरे दिन वो एक्शन में दिखे। उन्होंने लोगों से शांति बनाने की अपील भी की। दोषियों को जल्द से जल्द पकड़कर उन्हें दण्डित किया जाएगा, मनु महाराज ने कहा। 

1 Comment

  • I simply wanted to make a remark to say thanks to you for all of the magnificent concepts you are giving out on this site. My incredibly long internet look up has finally been honored with useful ideas to share with my company. I ‘d tell you that most of us site visitors are unequivocally lucky to dwell in a perfect website with many special people with great pointers. I feel extremely fortunate to have used your website page and look forward to so many more fabulous times reading here. Thanks once more for a lot of things.

Comments are closed.

%d bloggers like this: