तथ्य की कसौटी पर प्रधानमंत्री मोदी की बातें कितनी खरी? PM Modi Speech Highlights
यह लेख भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का राष्ट्र के नाम संबोधन को तथ्यों की कसौटी पर परखता है। पाठकों की सुविधा के लिए भाषण में कहे गए बातों का समय अंकित किया गया है। लेख में मोदी द्वारा कही गई बातें शब्दशः नही है। हालांकि, मूल भावार्थ में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
पत्रकारिता के शुरुआती दिनों में ही हम बताया गया था "जो कहा गया वो PR, जो छुपाया गया वो REPORT। चूँकि ये शुरुआती दिनों में बताया जाता है इसलिए बहुत से पत्रकार इसे भूल जाते हैं। खैर, रहने दीजिये। हम आगे बढ़ते हैं।
प्रधानमंत्री का संबोधन लगभग 32 मिनट तक चला। उन्होंने शुरुआत कोरोना से पीड़ित परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए किया। हालांकि, मुझे उनकी सहानुभूति झूठी लगी। वे अगर जरा भी संवेदनशील होते तो 22 अप्रैल, 2021 को अपनी रैली में लाखों की भीड़ देख कर खुश नहीं हो रहे होते। भीड़ में उन्हें लोग नही बल्कि ...