Monday, December 23
Shadow

Tag: Love Marriage

बिजली काट कर प्रेम के इश्क में डूबे बेतिया की अनूठी कहानी

बिजली काट कर प्रेम के इश्क में डूबे बेतिया की अनूठी कहानी

Latest News, Bihar
बिहार के बेतिया जिले की एक लड़की ने अपने बॉयफ्रेंड से मिलने के लिए अपने गांव की पूरी बिजली को काट दिया। इस लड़की का नाम प्रीति है, और वह हर बार अपने प्रेमी राजकुमार से मिलने के लिए इस अनैतिक कदम को चुनती थी। हालांकि, इस बार गांव के लोगों ने इस अव्वल व्यवहार को पकड़ लिया और इससे उठे सवालों का सामना करना पड़ा। प्रीति कुमारी और राजकुमार के आपसी संबंधों के कारण पिछले सप्ताह से पश्चिम चंपारण जिले के दो गांवों में तनाव बढ़ रहा था। बिजली की कटौती से परेशान ग्रामीण अक्सर हो रही थीं, और जब इसका असली कारण पता चला, तो सभी ने इस प्रति आपत्ति जताई। गोविंद चौधरी, एक स्थानीय ग्रामीण, ने बताया, "प्रीति रोज़ रात को गांव की बिजली काट देती थी, जिससे गांव में बढ़ती थी चोरियों की संख्या। हम सभी परेशान थे, और हमने बार-बार इसकी शिकायत भी की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।" गांववालों ने कई बार शिकायत ...