Tejashwi Yadav, the RJD leader has been in the limelight for attracting huge crowd. He is getting all the attention in the Bihar Election, making BJP and NDA uncomfortable.

Gaya, Bihar: राष्ट्रीय जनता दल (Rashtriya Janata Dal- RJD) एवं महागठबंधन (Mahagathbandhan) के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजश्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने भारतीय राजनीति में एक अनोखा रिकार्ड बना दिया है। 31-वर्षीय तेजश्वी (Tejashwi) ने शनिवार को 24 घंटे में 19 रैलियां कर इतिहास रच दिया है। इसके पहले ये रिकार्ड उनके पिता श्री लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) के नाम था जिन्होंने एक दिन में 16 रैलियां की थी।
बता दें की तेजश्वी यादव आरजेडी के एकमात्र स्टार प्रचारक हैं। उन्होंने इस मुश्किल कार्य के लिए लोगों के विश्वास को श्रेय दिया। हवा के विपरीत, तेजश्वी बिहार चुनाव में खूब भीड़ खींच रहे हैं। युवाओं के बीच उनकी खासी अच्छी पकड़ है।

“बदलाव के लिए युवाओं के भीतर मजबूत उत्साह इस बात का गवाह है कि यह नौकरशाही सरकार खत्म होने वाली है और बिहार में लोगों की सरकार आने वाली है, बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री ने ट्विटर पर लिखा।