Thursday, April 25
Shadow

नारी नेतृत्व में एक समान भविष्य की प्रतिज्ञा के साथ MCU Bhopal में मनाया गया महिला दिवस

Makhanlal Chaturvedi University or MCU Bhopal organises a program on International Women’s Day, titled ‘Women Leadership – Towards an Equal Future’. Prof. Neerja Gupta and Mrs Indira Dangi were the chief guest and guest of honour of the program that was organised under the chairmanship of KG Suresh, Vice Chancellor, MCU Bhopal.

Release of MCU Bhopal's official newspaper, Vikalp
Launch of MCU Bhopal’s official newspaper, VIKALP

The Ganga Times, Bhopal: आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस (International Women’s Day) के अवसर पर देशभर में महिलाओं की उपलब्धियों और उनके संघर्षों को याद किया जा रहा है। देश के कई हिस्सों में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया और सामाजिक समानता के बारे में जागरूकता फैलाई गई। भोपाल के माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय (MCU Bhopal) में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस का एक अलग ही माहौल दिखा। विश्वविद्यालय के कुलपति के जी सुरेश (KG Suresh) की अध्यक्षता में आयोजित हुए कार्यक्रम में महिला अधिकारों के प्रति जागरूकता, महिला सशक्तिकरण और राष्ट्र-निर्माण में उनकी भागीदारी पर जोर दिया गया।

Women Leadership – Towards an Equal Future

A play by the students of Makhanlal Chaturvedi University Bhopal on International Women's Day

विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित किये गए कार्यक्रम का केंद्रीय विषय था ‘नारी नेतृत्व – एक समान भविष्य की ओर’। छात्र और छात्राओं ने महिलाओं पर केंद्रित एक लघु नाटिका का मंचन भी किया, जिसे सभी के द्वारा खूब सराहा गया। नाटक में महिलाओं के प्रति होने वाले कुकर्मों को दर्शाया गया। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में Makhanlal Chaturvedi University का आधिकारिक समाचार पत्र ‘विकल्प’ का भी लोकार्पण किया गया।

इस पावन मौके पर मुख्य अतिथि और साँची विश्वविद्यालय की कुलपति, प्रो. नीरजा गुप्ता ने विद्यार्थियों को उनके भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दी महिला नेतृत्व पर आयोजित इस कार्यक्रम के लिए विश्वविद्यालय परिवार का शुक्रिया अदा किया। “सीता के लिए कभी लक्ष्मणरेखा थी ही नही, वह तो रावण को रोकने के लिए खींची गई थी। परन्तु हमारे यहाँ कुछ लोगों ने ऐसा नैरेटिव खड़ा कर दिया कि लक्ष्मणरेखा सीता के लिए खींची गई।” – Smt Neerja Gupta, Vice Chancellor, Sanchi University.

निर्णयन कक्ष में महिलाओं का होना जरुरी: Smt. Indira Dangi, Novelist

Smt. Indira Dangi addressing MCU Bhopal students on International Women's Day
Mrs. Indira Dangi addressing students on Int’l Women’s Day. (Image tweeted by MCU Bhopal)

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विशिष्ट अतिथि और प्रसिद्ध उपन्यासकार श्रीमती इंदिरा दांगी (Mrs Indira Dangi, Novelist) ने कहा, “वेदों की बहुत सारी ऋचाओं को स्त्रियों ने लिखा है। जिस देश में ऐसी महान स्त्रियाँ थी, उस देश में स्त्रियाँ कैसे पिछड़ गयीं, यह विचार करना चाहिए।” उन्होंने महिलाओं से आह्वान किया कि उन्हें अपनी लड़ाई खुद लड़नी चाहिए। श्रीमती दांगी ने कहा कि महिलाओं का निर्णयन कक्ष में होना अति आवश्यक है, तभी देश और समाज कि तरक्की होगी। “जब हम सफर पर निकलते हैं तो हमको नेतृत्व के साथ चैलेंज लेना होगा।”

Pro. KG Suresh, Prof. Neerja Gupta and Indira Dangi Prof. P. Sasikala Dr. Pawan Singh and Lokendra Singh Stree Shakti Samvad book release
Release of the book – ‘Stree Shakti Samvad’ (Image tweeted by MCU Bhopal)

कार्यक्रम के दौरान विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. के जी सुरेश, प्रो. नीरजा गुप्ता एवं इंदिरा दांगी की पुस्तक ‘स्त्री शक्ति संवाद’ का भी विमोचन किया गया। इस पुस्तक के संपादक प्रो. पी. शशिकला एवं सह-संपादक डॉ. पवन सिंह और लोकेन्द्र सिंह हैं।

महिलाओं की सफलताओं का सम्मान हो: Prof. KG Suresh, Vice Chancellor, MCU Bhopal

Makhanlal Chaturvedi University VC Prof KG Suresh addressing the university family on International Women's Day.
Makhanlal Chaturvedi University Vice Chancellor Prof. KG Suresh addressing the university family on International Women’s Day.

विश्वविद्यालय परिवार को संबोधित करते हुए कुलपति प्रो. केजी सुरेश ने कहा कि महिलाओं ने काफी मुश्किल वक़्त का सामना करते हुए आज विभिन्न क्षेत्रों में अपना नाम बनाया है। उनके परिश्रम कि कद्र होनी चाहिए, सम्मान होना चाहिए। “महिला पत्रकारों ने विषम परिस्थितियों में काम करते हुए अपना स्थान बनाया है। उनका स्वागत होना चाहिए,” प्रो. केजी सुरेश ने कहा। उन्होंने देश के छोटे इलाकों में महिला पत्रकारों की संख्या बढ़ाने पर जोर देते हुए कहा, “छोटे शहरों और कस्बाई इलाके में महिला पत्रकार नगण्य हैं। इस महत्वपूर्ण क्षेत्र में महिलाओं की उपस्थिति बढ़ाने के प्रयास करने चाहिए।”

अगर आपके पास भी कोई कहानियां या ब्लॉग है तो हमें भेज सकते हैं। हम उसे ‘गंगा टाइम्स’ पर प्रकाशित करेंगे।

Keep visiting The Ganga Times for Bihar News, Madhya Pradesh News, India News, and World News. Follow us on FacebookTwitter, and Instagram for regular updates.

1 Comment

  • Thank you a lot for providing individuals with an extraordinarily spectacular opportunity to check tips from this website. It can be so awesome and also jam-packed with a great time for me and my office co-workers to visit your blog at a minimum 3 times in 7 days to find out the new secrets you have got. And indeed, we are certainly motivated concerning the perfect solutions you serve. Some 1 areas on this page are truly the best we have had.

Comments are closed.

%d bloggers like this: