Wednesday, November 6
Shadow

Madhya Pradesh में महिला सशक्तिकरण के लिए शिवराज सरकार के बड़े ऐलान: Women’s Day

Madhya Pradesh Chief minister Shivraj Singh Chouhan celebrated International Women’s Day in a unique fashion. His car driver and security personnel were all women before addressing a gathering at the Motilal Nehru Stadium in Bhopal’s Jahangirabad.

The Ganga Times, Madhya Pradesh News: अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर मध्य प्रदेश में महिलाओं की स्थिति को सुधारने के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Madhya Pradesh CM Shivraj Singh Chauhan) ने कई बड़ी सौगातें दी हैं। महिलाओं के लिए मध्य प्रदेश के हर पंचायत में “नारी अदालत” बनाये जाने के साथ-साथ महिलाओं को प्रॉपर्टी की रजिस्ट्री में 2% की छूट दी जाने का भी प्रावधान किया गया है। मुख्यमंत्री ने इसके आलावा कई और घोषणाएं भी की है जिसके बारे में हम चर्चा करेंगे: (International Women’s Day announcements by Shivraj Singh Chauhan)

क्या है नारी अदालत? (Nari Adalat in Madhya Pradesh)
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मध्यप्रदेश की सभी पंचायतों में नारी अदालत बनाई जाएगी जहाँ छोटे-छोटे घरेलु मामलों को थानों के बहार ही नारी अदालत (Nari Adalat) में सुलझाने की कोशिश की जाएगी। ऐसी आदालतें पंचायत स्तर पर बनाई जाएंगी।

प्रॉपर्टी रजिस्ट्री और ठेकेदारी में रजिस्ट्रेशन की छूट (Women in Madhya pradesh to get 2% exemption in Land registry)
भोपाल के मोतीलाल नेहरू स्टेडियम (Bhopal’s Motilal Nehru Stadium) में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर बोलते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मध्यप्रदेश में महिला के नाम पर यदि कोई नई संपत्ति खरीदी जाती है तो उसकी रजिस्ट्री पर 2% की छूट दी जाएगी। यानी यदि आप 2000000 रूपए का मकान या प्लॉट खरीद रहे हैं तो महिला के नाम पर रजिस्ट्री कराने पर ₹40000 की बचत होगी। साथ ही यदि महिलाऐं ठेकेदारी करना चाहती हैं तो उनका रजिस्ट्रेशन फ्री में होगा। ध्यांतव्य है कि मध्य प्रदेश में पहले से ही कई महिलाएं ठेकेदारी कर रही हैं और अकेले भोपाल में 100 से ज्यादा फॉर्म महिलाओं के नाम पर संचालित होती है।

मुख्यमंत्री द्वारा लगाई गई सौगातों की झड़ी में निम्न बातें भी शामिल हैं:

  • महिला संविदाकर्मियों को भी अब बच्चों को जन्म देने के बाद 180 दिनों का अवकाश दिया जाएगा।
  • जिस गाँव में 3 साल तक बेटी-बेटे का सामान संख्या में जन्म होगा, उस गाँव के विकास के लिए रु. 2 लाख की सहायता अलग से दी जाएगी।
  • मध्यप्रदेश में महिला सफाई कर्मचारी को वीकली ऑफ दिया जाएगा
  • लड़कियों को फ्री करियर काउंसलिंग और कार ड्राइविंग ट्रेनिंग दी जाएगी

अगर आपके पास भी कोई कहानियां या ब्लॉग है तो हमें भेज सकते हैं। हम उसे ‘गंगा टाइम्स’ पर प्रकाशित करेंगे।

Keep visiting The Ganga Times for Bihar News, Madhya Pradesh News, India News, and World News. Follow us on FacebookTwitter, and Instagram for regular updates.

1 Comment

  • I not to mention my pals were checking the excellent information and facts on the blog while all of the sudden I had a horrible suspicion I had not thanked the website owner for them. All the boys came so joyful to learn all of them and now have unquestionably been loving those things. Appreciate your turning out to be well kind and then for picking out certain fantastic ideas most people are really desirous to be aware of. My very own sincere regret for not expressing gratitude to you earlier.

Comments are closed.

%d bloggers like this: