Tuesday, September 10
Shadow

‘जरूरत पड़ी तो रिवॉल्वर निकालकर ठोक दूंगा’; सुशासन बाबू के विधायक के बिगड़े बोल

Gopal Mandal, the JDU MLA from Bihar’s Gopalpur created a controversy when he said that he always carries a revolver and will shoot somebody if required.

Gopal Mandal, the JDU MLA from Gopalpur in Bihar controversial words

The Ganga Times, Bihar News: सुशासन कुमार के नाम से विख्यात बिहार के परम-आदरणीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Bihar CM Nitish Kumar) कितना भी नियम-क़ानून का ढिंढोरा पीट लें, लेकिन वो अपने विधायक को ही इसका पाठ पढ़ाना भूल गए। भागलपुर के गोपालपुर से विधायक गोपाल मंडल (Gopalpur JDU MLA Gopal Mandal) ने कहा कि मैं हमेशा एक रिवॉल्वर रखता हूँ और अगर जरूरत पड़ी तो निकाल कर ठोक दूंगा। ऐसा उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा जब क्षेत्र के एक गांव में जमीन कब्जाने के आरोप को लेकर गाँववालों ने उन्हें बंधक बना लिया था।

मामला बांका जिले के श्याम बाजार का है जहाँ रविवार को विधायक जी 4 गाड़ियों के साथ ग्रामीणों को धमकाने पहुंचे थे। उनका कहना है कि गांव वालों ने उनकी जमीन हड़प ली है।

क्या है पूरा मामला? (Gopal Mandal Revolver Fiasco)
दरअसल, बिहार में सत्ताधारी पार्टी जदयू के विधायक गोपाल मंडल एक गांव में करीब 20 एकड़ की जमीन को कब्जाने गए थे। लेकिन उन्हें क्या पता था कि गांव में जाना उन्हें भारी पड़ जाएगा। उनसे नाराज ग्रामीणों ने उन्हें बंधक बना लिया। गांव वालों ने विधायक को घंटों बंधक बनाकर रखा। इस दौरान दोनों गुटों के बीच काफी नोकझोंक हुई। बाद में पुलिस और जदयू के जिला महामंत्री उमेश यादव के बीच-बचाव करने के बाद विधायक को छुड़वाया गया।

मीडिया से का बोले विधायक जी?
बंधक से छूटने के बाद भी जदयू विधायक गोपाल मंडल (JDU legislator Gopal Mandal) के तेवर नरम नहीं पड़े। मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि इतनी हिम्मत किसी में नहीं है कि मुझे बंधक बना ले। हमको क्या कमजोर आदमी समझ रहे हैं? हम तो अपने साथ रिवाल्वर रखते हैं और सामने वाले को ठोक भी सकते हैं। विधायक ने कहा कि वो बिना हथियारों के कहीं भी नहीं आते-जाते हैं। वह ऐसे बेवकूफ व्यक्ति नहीं हैं कि खाली हाथ जाकर कहीं फंस जाएं, इसीलिए तमंचे को साथ लेकर चलते हैं। वो तो बस कुछ लोगों के साथ जमीन की स्थिति जानने पहुंचे थे लेकिन गांव वालों ने उन्हें घेर लिया जिनका कहना कई कि ये जमीन उनकी है।

अगर आपके पास भी कोई कहानियां या ब्लॉग है तो हमें भेज सकते हैं। हम उसे ‘गंगा टाइम्स’ पर प्रकाशित करेंगे।

Keep visiting The Ganga Times for Bihar News, Madhya Pradesh News, India News, and World News. Follow us on FacebookTwitter, and Instagram for regular updates.

1 Comment

  • Thank you a lot for giving everyone an extremely remarkable opportunity to read in detail from this website. It really is so amazing and as well , stuffed with amusement for me personally and my office friends to visit the blog a minimum of 3 times weekly to read through the newest secrets you have got. And of course, we’re usually fascinated with your mind-boggling techniques served by you. Certain 1 facts in this post are definitely the most impressive I’ve ever had.

Comments are closed.

%d bloggers like this: