Tuesday, November 12
Shadow

जहानाबाद के सुमेरा गाँव में लक्ष्मी पूजा का भव्य आयोजन; नाटक मंचन में दिखी युवाओं की भागीदारी

Diwali celebration took place in various parts of Bihar, including the grand Lakshmi Puja celebration in Sumera village in Jehanabad.

Diwali celebration in Sumera Village of Jehanabad district in Bihar.
Lakshmi Puja celebration in Sumera Village, Jehanabad district (Bihar)

Jehanabad, Bihar: दिवाली का त्योहार पूरे बिहार में धूमधाम से मनाया गया। सूबे में कई जगह पारम्परिक तरीक़े से लोगों ने माँ लक्ष्मी का स्वागत किया। दरभंगा (Darbhanga) से किशनजंग (Kishanganj) तक और पटना (Patna) से कटिहार (Katihar) तक, लोगों का जुनून देखने लायक़ था। माता सीता का जन्मस्थान सीतामढ़ी (Sitamadhi — birthplace of Goddess Sita) में लोगों ने त्रेता युग में वनवास से लौटे राम-लक्ष्मण को चित्रित किया गया। कोरोना महामारी के बीच भी लोगों में लक्ष्मी पूजा (Lakshmi Puja) का उत्साह कम नहीं देखा गया। 

Grand Diwali celebration in Sumera Village of Jehanabad district 

जहानाबाद ज़िले के सुमेरा गाँव (Sumera, Jehanabad) में हर वर्ष की भाँति इस बार भी लक्ष्मी पूजा का भव्य आयोजन किया गया। गाँव के बुजुर्गों ने द गंगा टाइम्स से बातचीत में बताया कि लक्ष्मी पूजा का आयोजन क़रीब 100 वर्षों से अधिक से हो रहा है। इस अवसर पर नाटक का भी आयोजन किया गया था। ‘सुमेरा नाट्य परिषद सह् लक्ष्मी पूजा समिति’ द्वारा आयोजित नाटक मंचन में कई युवाओं की भागीदारी देखने को मिली।

लक्ष्मी पूजा के अवसर पर सुमेरा गाँव में मेला भी लगा था जिसमें गाँव के कई औरतें, बच्चे, बूढ़े, जवानो ने ख़रीदारी की।

Less crackers this Diwali in Bihar 

Diwali 2020: People preferred not to use crackers this Diwali.

बिहार ही नहीं बल्कि पूरे देश में इस बार की दिवाली ख़ास इसलिए भी थी क्योंकि इस बार पटाखों का कम इस्तेमाल हुआ। लोगों ने घर पर दिए जलाने और माँ लक्ष्मी की पूजा करने में ज़्यादा रुचि दिखाई। पटना ज़िले (Patna) में भी लोगों ने दीपावली का खूब लुत्फ़ उठाया। बाँका (Banka) और गया (Gaya) में भी बच्चों के खूब इंज्वाय करने की तस्वीरें आयी।

Keep visiting The Ganga Times for such interesting news from Bihar and across India. Follow us in Facebook and Twitter for latest updates.

1 Comment

  • I together with my friends happened to be studying the great helpful hints from your web site and all of the sudden developed a terrible suspicion I never thanked the site owner for them. These women had been thrilled to read through all of them and now have certainly been making the most of them. Thank you for turning out to be well considerate and for pick out this sort of good subjects most people are really desirous to be informed on. My honest apologies for not expressing gratitude to you sooner.

Comments are closed.

%d bloggers like this: