Friday, September 20
Shadow

बिहार में मामी को भांजे से हुआ प्यार, सामाजिक बंधनों को तोड़ की शादी: देखें वीडियो

Jamui me Mami bhanje ki shadi ki charcha bure bihar me charcha ka kendra bana hua hai. Dekhein Video.

“प्यार अंधा होता है” — हम अक्सर इस बात को सिर्फ फिल्मों और धारावाहिकों में देखते हैं। लेकिन बिहार के जमुई जिले में प्रेम कि वो इबारत लिखी गई जिसे देखकर मोहब्बत करने वालों के होश उड़े हुए हैं। जिले में मामी और भांजे को एक दूसरे से प्यार हो गया और दोनों कि शादी का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। मौका मिलते ही दोनों प्रेम के तोते दुनिया और सामाजिक बंधनों के परवाह किये बिना घर से फरार हो गए (ghar se bhagkar shadi) और शादी रचा ली।

सूत्रों से मिली खबर के अनुसार मामला लखीसराय के चानन प्रखंड के अंतर्गत मननपुर गांव की है। गांव के ही निवासी एक युवक की शादी झाझा थाना के डुमरमोह गांव में हुई थी। शादी के बाद चंदन साह, जो कि रतनपुर साह टोला का निवासी है, अपने ननिहाल मननपुर आते जाते रहता था। और इसी आने जाने के क्रम में मामी और भांजे के बीच नजदीकियां पनपने लगी। दोनों ने समाज की फ़िक्र किए बिना दो जिस्म एक जान होने का फैसला ले लिया। फेसबुक पर मामी और भांजे की शादी का वीडियो खूब वायरल हो रहा है। पूरे जिले में इस शादी की चर्चा हो रही है। हालांकि द गंगा टाइम्स इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।

Video Link: https://fb.watch/6r21wAwYgm/

अगर आपके पास भी कोई कहानियां या ब्लॉग है तो हमें भेज सकते हैं। हम उसे ‘गंगा टाइम्स’ पर प्रकाशित करेंगे।

Keep visiting The Ganga Times for Bihar News, India News, and World News. Follow us on FacebookTwitter, and Instagram for regular updates.

%d bloggers like this: